हमारे राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार भाई हरनारायण यादव इस समय निर्मल हॉस्पिटल झांसी में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

झांसी के पत्रकार बंधुओं से सादर विनम्र निवेदन
कृपया मार्गदर्शन करें
हमारे राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार भाई हरनारायण यादव इस समय निर्मल हॉस्पिटल झांसी में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

अभी इनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) की अत्यंत आवश्यक ता है।

अस्पताल प्रशासन ने वेंटिलेटर और आईसीयू की उपलब्धता से इनकार कर दिया है।

पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि अपने साथी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध करें मऊरानीपुर अनुज जी के द्वारा पोस्ट प्राप्त हुआ कृपया पोस्ट की पुष्टि कर उचित सहायता करने का प्रयास करें

जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सहारा जिला झांसी को अवगत कराया गया Hari kishan पोस्ट वायरल किया गया रविन्द सिंह दांगी
प्रेस रिपोर्टर बंगरा
न्यूज़ बीके+91 83828 83520+919795828664 वार्तालाप किया गया दिए गए नंबरों पर नीरज जैन के द्वारा पोस्ट की पुष्टि हो गई सत्य है

Please help updated

वार्तालाप किया गया पत्रकार महोदय के पुत्र के द्वारा संबंधित मामले पर जिलाधिकारी को फोन किया गया उनके द्वारा जिम्मेदारी अधीनस्थ आदरणीय को दी गई वार्तालाप में बताया गया कि हमारी जिम्मेदारी ऑक्सीजन की है वेंटीलेटर कि नहीं

+91 99350 42478 सांसद अनुराग जी के पीआरओ से वार्तालाप कर मामले को अवगत कराया गया पत्रकार पुत्र के द्वारा जल्दी ही उचित व्यवस्था का आश्वासन मिला

 

उत्तर प्रदेश जिला झांसी मेडिकल हॉस्पिटल गेट नंबर 3 के सामने पीतांबरा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया अभी तक उचित व्यवस्था नहीं हुई पितांबरा हॉस्पिटल में

वार्तालाप 11 मिनट 55 पर की गई

 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3799453353486382&id=100002652642880

रिपोर्ट नीरज जैन
जिला झांसी
पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *