झांसी में जल्द ही ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित होगा

दिनांक 20.04.2021
—————————————-

**झांसी में जल्द ही ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित होगा

**एल-1 बेड को एल-2 बेड बनाए जाने के निर्देश

**कोविड-19 की समस्या पर कंट्रोल रूम 0510-2440521 पर कॉल करें

**रेमडेसीविर संजीवनी नहीं अन्य विकल्प का भी उपयोग करें

**नर्सिंग होम द्वारा ओवर चार्जेस की गोपनीय सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी

जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व प्राइवेट नर्सिंग होम एसो. के पदाधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए हम सभी को मिलकर लड़ना होगा, उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से हर संभव मदद दिए जाने का अनुरोध किया और मरीजों को ऑक्सीजन गैस रेमडेसीविर इंजेक्शन आदि की आपूर्ति सुचारू किए जाने में मदद किए जाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में तीन चुनौतियां हैं, सबसे पहली ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति, वेंटिलेटर सहित बेड व रेमडेसीविर इंजेक्शन

रिपोर्ट नीरज जैन जिला झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *