महोबा जिला के जैतपुर में मिलावट खोर डेरियों का काला कारोबार जोरों पर -मिलावटी खाद्य सामग्री लोगों के लिए हो रही खतरनाक सावित
महोबा जिला के जैतपुर में मिलावट खोर डेरियों का काला कारोबार जोरों पर -मिलावटी खाद्य सामग्री लोगों के लिए हो रही खतरनाक सावित
जैतपुर/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के जैतपुर कस्वे में लंबे समय से मिलावटी पनीर घी दूध मिलावटी खोया आदि की विक्री का सिलसिला लगातार जारी है ।
आपको ज्ञात हो कि जैतपुर कस्वे में स्थत डेरियों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्री से मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है जिसके चलते लोग लगातार गंभीर वीमारियों की चपेट में आ रहे हैं ।मिलावटी खाद्य पदार्थों का मायाजाल इस तरह फैला हुआ है की लोग कोरोना से तो निपट सकते हैं पर इन मिलावट खोर डेरी से विकने वाली खाद्य सामग्री से नहीं बच सकते ये एक गंभीर विषय होने के वावजूद भी जिम्मेदार अफसर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो इनकी मिली भगत व सेटिंग की पुष्टि कर रही है ये सिलसिला कोई एक दो दिन का नहीं वल्कि वर्षों से ये सिलसिला लगातार जारी है किंतु अफसोस की बात है आज जिम्मेदार अफसरों को इस दिशा में नज़र डालने की फुरसत नहीं मिली मिलेगी भी कैसे महोबा तो वर्षों से सेटिंग के सिलसिले में चर्चित है यहाँ सेटिंग बनाओ और फिर जो मर्जी आए करो जिम्मेदारों को तो सिर्फ लक्ष्मी जी से ही प्रेम है उन्हें आम लोगों से क्या मतलब नतीजन आज जैतपुर मिलावट खोर दूध डेरियों का गण बना हुआ है।
अब देखना यह होगा क्या इन मिलावट खोर दूध डेरियों पर कार्यवाही होगी या फिर ऐसे ही लोगों की जान से खिलवाड़ होता रहेगा एक चिंतनीय विषय होने के वावजूद भी निष्क्रिय जिम्मेदार अफसर गांधी वन्दर बने हुए हैं।