शुभवाणी फाउंडेशन के पहले लाइव सेशन में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा कार्यक्रम सफल हुआ।
* शुभवाणी फाउंडेशन के पहले लाइव सेशन में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा।कार्यक्रम सफल हुआ।
शुभवाणी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय काव्य गोष्ठी के प्रथम दिन देश के अलग अलग राज्यो से आये कवि/कवियित्रियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना प्रस्तुत की।
शुभवाणी फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ ‘शुभ’ जी मे संचालक की जिम्मेदारी निभाई तो वही दिल्ली की कवियित्री पिंकी सिंघल जी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
ऑनलाइन हुए इस पहले दिन के कार्यक्रम में दास बैरागी(मध्यप्रदेश),सुषमा तिवारी(उत्तरप्रदेश), साधना मिश्र(उत्तरप्रदेश), संजय शुक्ला(छत्तीसगढ़) तथा पिंकी सिंघल(दिल्ली) इस कार्यक्रम के मुख्य कवि/कवियित्री रहे।
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत किया गया जिसमें विषय ‘माँ’ भी शामिल था। सुषमा जी और साधना जी ने माँ पर बेहतरीन कविता को सामने रखा तो वही दिल्ली के पिंकी सिंघल जी ने कोरोना के ऊपर शानदार गीत प्रस्तुत करते हुए देश के लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का आनंद ले रहे दर्शको और श्रोताओं ने भी प्रतिभागियों की जमकर सराहना की।
फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ ‘शुभ’, मॉडरेटर प्रियंका(आवारा बादल) और सचिव ,उपाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद कहते हुए शुभकामनाएं दी।
इस प्रकार कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हुआ।