रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सरकारी दरों पर उपलब्ध हो
दिनांक 15.04.2021
———————————
** रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सरकारी दरों पर उपलब्ध हो
** प्राइवेट हॉस्पिटल बेड की संख्या को छुपाए नहीं अधिक से अधिक बेड उपलब्ध कराएं
** कोरोना पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही नर्सिंग होम/अस्पताल डिस्चार्ज करना सुनिश्चित करें
** जनपद में माइल्ड कैटेगरी के पेशेंट एल-1और एल-2 हॉस्पिटल में ही भर्ती किए जाएं
** टेस्टिंग, ट्रेसिंग और सैनिटाइजेशन को लगातार बढ़ाये जाने के निर्देश
** 45 + उम्र के लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी जी की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, पेशेंट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों में तेजी लाएं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके, सभी एल-1 हॉस्पिटल का पूरी क्षमता से संचालन हो, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके अलावा उपस्थिति नियमित दर्ज करें
रिपोर्ट नीरज जैन