प्रभु पग धूल पटल पर बहे भक्ति के रस
*प्रभु पग धूल पटल पर बहे भक्ति के रस*
प्रभु पग धूल पटल पर 4 अप्रैल 21 को बहुत ही भव्य काव्य संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ इस पटेल के संस्थापक श्री लक्ष्मीकांत सोनी जी ने पटल की स्थापना ईश्वर की भक्ति का गुणगान करने एवं नव साहित्यकारों को छंदों का ज्ञान कराने के लिए की है इस पटल पर आज यह पहला कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी के जाने-माने कलाकार श्री सुनील दत्त मिश्रा जी एवं छंदों के मर्मज्ञ श्री शैलेंद्र सोम खरे एवं विनोदी जी पूरे समय पटल पर उपस्थित रहे और एक से बढ़कर एक आ रही रचनाओं का रसास्वादन किया एवं प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते रहें। कार्यक्रम का संचालन मधुर वाणी की लक्ष्मी आदरणीया कल्पना सिंह भदोरिया स्वप्निल जी ने बहुत ही प्रशंसनीय ढंग से किया। इस अवसर पर पटल की अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव कानपुर पटल के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम तिलसहरी कानपुर एवं पटल के संयोजक एवं महासचिव श्री शैलेंद्र पयासी एवं अपनी वाणी से माता सरस्वती को प्रसन्न करने वाले श्री सुधांशु श्रीवास्तव पटल में आए हुए सभी साहित्यकारों का उत्साह वर्धन पूरे समय करते रहे। पटल पर भक्ति रचनाएं देशभक्ति रचनाएं समाज को संदेश देने वाली रचनाएं कोरोना से बचाओ वाली रचनाएं आदि सभी प्रकार की रचनाएं पटल पर आएं जिससे पटल पर नवरस की गंगा सी बहने लगी कार्यक्रम में शत-प्रतिशत साहित्यकारों ने उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुतियां दी। पटल के संस्थापक श्री लक्ष्मीकांत सोनी जी ने बताया कि आने वाले नवरात्र में पूरा पखवाड़ा मां शक्ति को समर्पित रहेगा उसके उपरांत शीघ्र एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन पुनः किया जाएगा। आज जिन साहित्यकारों ने अपनी रचना रूपी पुष्प प्रभु को अर्पित किए हैं उनमें से प्रमुख साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तवगोण्डा,अर्तिका श्रीवास्तव, लखनऊ,निर्मल जैन ‘नीर’ऋषभदेवहरि ॐ आनंद जी, श्रीमती सरोज साव कमल रायगढ़ छत्तीसगढ़,दिनेश सिंह कानपुर नगर, पूनम शर्मा स्नेहिल जमशेदपुर,सुभाष चौरसिया हेम बाबू महोबा,नम्रता श्रीवास्तव (बांदा),राज कुमार छापड़िया जी मुंबई,रामनिवास तिवारी आशु कवि, जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश,आरती तिवारी सनत दिल्ली,नेहा जग्गी,नीलम व्यास जी,सुशीला जोशी,विद्योत्तमा, मुजफ्फरनगर,रेनू मिश्रा ‘दीपशिखा’ प्रयागराज,स्वाती जैसलमेरिया,रंजना बिनानी,कलावती करवा खोडश कला,चन्दन केसरवानी,वीना आडवानी”तन्वी”,डा.मधुकर राव लारोकर,नागपुर,कविता उपाध्याय,ममताप्रीति श्रीवास्तव शिक्षिका गोरखपुर, डॉ० ओऽम् प्रकाश मिश्र ‘मधुब्रत’,अमर सोनी अमर जी,ऊषा भिडवारिया,मेरठ,व्यंजना आंनद, मिथ्या,सरोज कंसारी नवापारा,शुभम वाजपेई,श्याम बिलदानी आदि रहे। कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा और शीघ्र ही यह पटल भी हिंदी साहित्य में अपना आयाम प्राप्त करेगा।