सामाजिक , साहित्यिक ,सांस्कृतिक व शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए कैमूर के लाल विक्रम चौरसिया को ” युवा प्रतिभा रत्न अवार्ड 2021 ” से अलंकृत किया गया ।।
सामाजिक , साहित्यिक ,सांस्कृतिक व शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए कैमूर के लाल विक्रम चौरसिया को ” युवा प्रतिभा रत्न अवार्ड 2021 ” से अलंकृत किया गया ।।
महिला शसक्तीकरण, रेड लाइट एरिया, स्लम बस्ती, असहाय और असमर्थ के लिए उच्च और प्रतियोगी शिक्षा के लिए संघर्षरत प्रसिद्ध चिंतक, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम चौरसिया को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर “युवा प्रतिभा रत्न अवार्ड 2021″ से अलंकृत किए जाने पर इनके पिता श्री नीरज चौरसिया के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त साथी व शिक्षकगण और देश विदेशों के भी सभी शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
ध्यातव्य हो विक्रम चौरसिया न केवल जमीन से जुड़े जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता बल्कि एक उच्च कोटि के सामाजिक और राजनैतिक विषयो के लेखक भी है।इनके दो चार लेख प्रतिदिन न केवल भारतीय प्रिंट मीडिया में जगह पाते है ,बल्कि सात समुंदर पार अमेरिका कनाडा और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के समाचार पत्रों में प्रमुखता से जगह पाते है। विक्रम आईएएस और पीसीएस के परीक्षार्थियों के लिये मेंटर, उत्प्रेरक और जीवन से निराश लोगो के लिए एक आशा की किरण के रूप में कार्य करते है।ये राज्य सभा टीवी, लोकसभा सभा टीवी के कार्यक्रमो में प्रमुखता से सम्मिलित होते रहते है। यह तो इनके संघर्षो की एक बहुत ही छोटी सी पहचान है।
आप का संघर्ष यू ही जारी रहेगा और आप प्रितदिन नई बुलंदियों को छुएंगे, जैसा की हम जानते हैं कि विक्रम अपने स्कूल समय से ही वंचित तबकों के लिए आवाज उठाते रहे है ,जिसके लिए इससे पहले भी ” 2019 का राष्ट्रीय प्रेरणा आइकॉन अवार्ड ” , राष्ट्रीय कैमूर रत्न अवार्ड , राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2020, भगत सिंह अवार्ड जैसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हो चुके है ।