चित्रांश कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार 14 /3/2021 को देवकीनंद दीक्षित सभा भवन में अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य कला निधि सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
चित्रांश कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार 14 /3/2021 को देवकीनंद दीक्षित सभा भवन में अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य कला निधि सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के उन विभूतियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने कला साहित्य व समाज सेवा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर आदरणीय आयोजक मदन श्रीवास्तव एवं आदरणीय सहेंद्र श्रीवास्तव का सभी ने बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कलानिधि सम्मान एवं कायस्थ कुलभूषण सम्मान से 75 कायस्थों को सम्मानित किया गया ।यह कार्यक्रम चित्रांश कल्याण सेवा समिति के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय दिलीप श्रीवास्तव व राजीव वर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवा निर्मित डीजीपी राजीव श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा करके किया जिला अनूपपुर से श्रीमती वंदना खरे को सामाजिक और साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिए कब कलानिधि सम्मान से नवाजा गया ।इसके पहले भोपाल,जयपुर, जबलपुर ,अनूपपुर में भी श्री मति वन्दना खरे को सम्मानित किया गया है ।अपनी पहचान खुद लिख रही हैं, और हर क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रही हैं ।।
उनकी कविता की कुछ पंक्तियां
आंचल पकड़ माँ खड़ी हो गई
तुमने जो छोड़ा हाथ हमारा
देखो ना, देखो ना मैं खड़ी हो गई
आंचल पकड़ मांखड़ी होगई बड़ी होगई ।।
वंदना खरे सेविका चचाई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश