युवा प्रतिभा अवार्ड 2011 सम्मानित–

देश के युवा आई एस अधेता विक्रम चौरसिया जिन्हें प्यार से लोग विक्रम क्रांतिकारी के नाम से जानते हैं देश के अंदर आए दिन अखबार जगत, अपने लेखों को लेकर एवं टेलीविजन पर दिखाई देते राज्य सभा , लोकसभा टीवी पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।अभी हाल में कैमूर के इस होनहार प्रतिभाशाली ,चिंतक, लेखक को देश की राजधानी दिल्ली में युवा प्रतिभा अवार्ड 2011 सम्मानित किया गया
ऐ बहुत ही खुशी की बात है कि भारत का युवा आगे बढ़ रहा है । इस देश की तस्वीर बदलने के लिए युवाओं की सक्त जरूरत है।
विक्रम के लेख देश विदेश के अखबारों में छपते हैं प्रकाशित होते हैं।
अमेरिका से यूएस से प्रकाशित होने वाले हम हिंदुस्तानी, और रेड हैन्डेड, घटती घटना, कोल्ड फील्ड मिरर, प्रवासी संदेश,अश्वघोष ,विशाल इंडिया , वेलकम इंडिया विजयदर्पण , दैनिक जागरण, जनसत्ता,अमर उजाला, नवभारत टाईम्स में विक्रम के लेख प्रतिदिन प्रकाशित हो रहे हैं।
हमारी बेटियों के साथ घट रही घटनाओं पर विक्रम ने अपने लेख में सरकार और समाज को कटघरे में खड़ा करके, हैवानियत के दरीदों को मौत फांसी की सजा की मांग की है ।
खुद बहन बेटियों के साथ खड़े होकर विरोध दर्ज कराया आंदोलन में कई बार पुलिस ने विक्रम को थाने में अरेस्ट किया
फिर भी सच्चाई न्याय के विक्रम की कलम आग उगलती रही चाहे निर्भया केस या हाथरस
विक्रम हर समय सच के लिए संघर्ष करते रहे।
आज देश के युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं विक्रम चौरसिया
युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं आज देश का युवा विक्रम क्रांतिकारी बनना चाहता है।
विक्रम की लगन मेहनत संघर्ष को देखकर लग रहा है
विक्रम चौरसिया एक दिन आई एस अफसर जरूर बनेंगे।
एक दिन भारत की तस्वीर तासीर बदलेंगे
विक्रम भाई तुम यूं ही आगे बढ़ो
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी

इस जहां में आए तो कई विक्रम
लेकिन क्रांतिकारी बन लोगों के दिलों में कोई राज नहीं कर पाया ।

शुभ चिंतक- शैलेन्द्र पयासी
युवा नवीन कलमकार
विजयराघवगढ़ कटनी मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *