जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे कटेश्वर धाम मंदिर के महंत, कोई पुरशाहाल नहीं
🏀🏀🏀🏀 गाडगे संदेश 🏀🏀🏀🏀
*जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे कटेश्वर धाम मंदिर के महंत, कोई पुरशाहाल नहीं*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सात आठ दिन से इलाज चल रहा है एक सच्चे संत का*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*मंदिर मे कब्जा पाने के लिए साजिशों का खेल शुरू,*
*महंत की मौत का लोग कर रहे इंतजार*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*बुंदेलखंड के महोबा की धरती में क्षत्रियों से लेकर ऋषि मुनि और महात्माओं ने जन्म लिया है और बुंदेलखंड की धरती के लिए महात्माओं ने मंदिरों को सजाया है पर बदलते दौर में मठ और मंदिरों के महंतों में बड़ा परिवर्तन हुआ है*
*गौरतलब हो कि बड़ी चंद्रिका के पीछे भगवान भोलेनाथ कटेश्वर धाम के महंत लगातार कई महीनों से बीमार चल रहे थे जिनको लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती तो करा दिया पर उनकी देखभाल करने के लिए एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं जिससे उनकी हालत जिला अस्पताल इमरजेंसी में बद से बदतर होती चली जा रही है*
*वही सूत्रों की माने तो बड़ी चंडिका के पीछे कटेश्वर धाम के मंदिर में 40 एकड़ जमीन आल्हा ऊदल के समय से लगी हुई है जिसकी पैदावार महात्मा के पास थोड़ी बहुत आ जाती थी जिससे संत राजबहादुर उर्फ प्रेम बाबा का जीवन यापन चलता रहता था पर आज वह बीमार चल रहे हैं और मरण सैया पर लेटे हुए हैं तब उनकी उस जमीन की पैदावारी को लेने वाले लोग आखिर कहां चले गए जो अच्छे वक्त में उनकी मदद किया करते थे आज वह लोग और जिले के तमाम समाजसेवी अपनी आंखें मूंदे एक संत की अनदेखी क्यों रहे हैं वही हम आपको बता दें कि 40 बीघा जमीन और मंदिर का रखरखाव पाने के लिए तमाम लोग वहां पर गिद्ध नजर लगाए बैठे हुए हैं वही संत राजबहादुर और प्रेम बाबा के परिवार के लोग भी जिले के आस पास ही रहते हैं पर प्रेम बाबा ने अपने परिवार वालों से कभी रिश्ता और नाता नहीं रखा है और उन्होंने तन मन धन और निस्वार्थ भगवान भोलेनाथ की भक्ति की और मंदिर की सेवा की है जिसको देखते हुए तमाम समाजसेवी उनकी यदा-कदा मदद किया करते रहते थे पर आज वह जिला अस्पताल में छह सात दिन से लगातार इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे हैं उनकी देखभाल करने के लिए एक भी समाजसेवी और मंदिर में गिद्ध लगाए बैठे तमाम लोग नजर नहीं आ रहे हैं वही सच्चे संत की आखिरी इच्छा क्या है इसको पूछने वाला भी कोई नहीं है सच्चे संत के पास*
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
*बिहारीलाल गाडगे
8 6626व 93 6902 9994*