पाठा व पहरेथा गांव में स्वतंत्र भारत से आज तक नहीं आई पिछड़ी सीट-गांव वासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा
पाठा व पहरेथा गांव में स्वतंत्र भारत से आज तक नहीं आई पिछड़ी सीट-गांव वासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में जिला के अंतर्गत चरखारी क्षेत्र की ग्राम पंचायतें पाठा व पहरेथा में स्वतंत्र भारत से आज तक केवल हरिजन व सामान्य सीटें ही देखने को मिल रहीं हैं आज तक पिछड़ी जाति के लिए सीट आरक्षित नहीं की गयी।जिसके चलते दौनों गांव के लोगों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उनके गांवों में पिछड़ी सीट आरक्षित की जाए ।
दौनों गांव वासियों ने जिला अधिकारी महोबा को लिखित प्रार्थना पत्र भेज कर पिछड़ी जाति सीट की मांग की है ।
ग्राम वासियों की माने तो उनका कहना है की उनके साथ लगातार कई पंच वर्षीय से सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है ।
आप गांव वासी चुप नहीं बैठेंगे ।
इस तरह पाठा व पहरेथा गांव के ग्रामीणों ने पिछड़ी सीट की मांग हेतु प्रार्थना पत्र माननीय जिला अधिकारी महोबा को सौंप दिया है ।
अब देखना यह होगा क्या दौनों गांवों में पिछड़ी सीट आएगी या फिर पूर्ववत सौतेला व्यवहार ही किया जाएगा।