बदलाव मंच संस्थापक दीपक क्रांति के जन्मोत्सव पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
बदलाव मंच संस्थापक दीपक क्रांति के जन्मोत्सव पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
दिनांक-21 मार्च ,2021 को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ‘बदलाव मंच’ अध्यक्षा रूपा व्यास ने बताया कि दिनांक – 20 मार्च को मंच संस्थापक दीपक क्रांति के जन्मोत्सव पर मंच के माध्यम से रात्रि 8:30 बजे से एक विराट ऑनलाइन कवि सम्मेलन सह साहित्य दंगल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि दीपक क्रांति,कार्यक्रम अध्यक्षा रूपा व्यास,विशिष्ट अतिथि समस्त बदलाव मंच राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी पदाधिकारीगण,शुभाशीष देने वाले अभिभावकगण सुनील दत्त मिश्रा,गीता पांडेय,नंदिता रवि चौहान,डॉ. रेखा मण्डलोई थे।
कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में डॉ.सत्यम भास्कर,शैलेंद्र पयासी,प्रकाश मधुबनी ‘चंदन’,ओम प्रकाश ओम,स्वप्निल जैन आदि।
कार्यक्रम का संचालन,कल्पना भदौरिया ‘स्वप्निल’,डॉ.रजनी शर्मा ‘चन्दा’ व जितेंद्र विजयश्री पांडेय ‘जीत’ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ‘विश्व गौरैया दिवस’,राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अलका याग्निक जन्मदिवस,’विश्व किस्सागोई दिवस’, न्यूटन की पुण्यतिथि तथा सबसे महत्वपूर्ण बात कि इस दिन बदलाव मंच के संचालक,सहित्य और कर्म के कर्मयोगी महारथी दीपक क्रांति का भी इस दिन जन्मदिवस था तो सभी प्रतिभागियों द्वारा उपर्युक्त विषय पर एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति दी,जो कि काबिले तारीफ थी।
इस अवसर पर दीपक क्रांति द्वारा भी कई फिल्मों के गीत अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किये गए,जिससे समां बहुत ही खूबसूरत बन गया।
इस अवसर पर बदलाव मंच ‘ट्रस्ट’ अध्यक्ष रुपक क्रांति,रूपेश क्रांति,शोभा किरण,सतीश लाखोटिया,एल.एस.तोमर,मुमताज हसन,डॉ. मलकप्पा अलियास ‘महेश’,डॉ.सुनील परिट,शालिनी कुमारी,वसुधा कामत,प्रियंका साव,बंसीधर शिवहरे,रमेश चन्द्र भाट,एल.एस.तोमर ,चन्द्र प्रकाश गुप्त ‘चन्द्र’,सबीना नाग,बुधन गंझु आदि मंच पदाधिकारियों द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
यह जानकारी ‘बदलाव मंच’ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र पयासी द्वारा दी गई।