30 दिवसीय निशुल्क महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह किया गया

30 दिवसीय निशुल्क महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह किया गया

मुख्य अतिथि रहे डां पी डी महान


पनवाडी महोबा महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पनवाड़ी में आध्या फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित संस्था आध्या इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एजूकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर यज्ञद्वारा
30 दिवसीय निशुल्क महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया !

जिसमें मुख्य अतिथि डां० पी.डी.महान एवं विशिष्ट अतिथिगण देवेन्द्र चन्द्र खरे(पूर्व प्रधानाचार्य ने.ई.काँ.मसूदपुरा), नितिन सोनी(युवा भाजपा नेता/समाजसेवी), आफताब सिद्दीकी(शिक्षक) उपस्थित रहे ! संस्था के संरक्षक रामलखन सोनी पत्रकार, निर्देशक(सत्य नारायण दुबे), प्रबंधक(जीत प्रजापति) नीतेश प्रजापति सिद्धार्थ गौतम अजे़श राजपूत रितिक अग्निहोत्री,ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेनर जाहिदा सौदागर एवं उप-प्रबंधक नेहा प्रजापति भी उपस्थित रही !
मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अथितियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त सभी 54 माताओं बहनों कोप्रियंका पाठक प्रीति अग्निहोत्री शिवानी भावना देवी केएम रानी सोनी पूरवी केएम शिवनी गुप्ता केएम रागिनी तान्या अग्निहोत्री क्रांति सोनम प्रजापति हेमन कुमारी रामकुमारी निर्मला प्रिंसी दीपा कृष्णा सोनी शिवांगी सोनी आसमा खातून शुसरुति देवी आराधिना अर्शी हाशमी आसिता अग्निहोत्री गीता इकराम सुमन सिंह निरशा अग्निहोत्री रजनी समीक्षा सर्वधर्म अग्रवाल सोमैया पूजा अग्रवाल जयंती आकांक्षा फलक नाज खानम इकराम फातमा संध्या गुप्ता अंजू गुप्ता काजल आकांक्षा सेन सलोनी शर्मा रमा देवी अंजलि राजपूट अनिता प्रीति आकांक्षा सोनी रागिनी केएम मोहिनी अमरेटा सुषमा देवी शिवनी गुप्ता रचना राजपूट विनीता सोनी केएम काजोल मुख्य अतिथि डॉ०पी.डी.महान ने प्रमाण पत्र वितरित किये और प्रशिक्षु माताओं बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की मंच संचालन नितिन सोनी जी ने किया उन्होंने कहा कि आज हमारी माताएं बहने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप आत्मनिर्भर बनकर सम्मान के साथ अपनी एक अलग पहचान बनायेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *