निष्पक्ष पत्रकार आदरणीय विहारी लाल गाडगे जी की न्यूज़ निकली सत्य -पत्रकारों पर लगे गंभीर आरोप -शिकायत दर्ज
निष्पक्ष पत्रकार आदरणीय विहारी लाल गाडगे जी की न्यूज़ निकली सत्य -पत्रकारों पर लगे गंभीर आरोप -शिकायत दर्ज
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में मीडिया की हालत दिन प्रति दिन गिरती ही जा रही है और पत्रकारों पर गंभीर आरोपों का दौर जारी है ।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला कबरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहाँ स्टाफ नर्स द्वारा प्रदीप मिश्रा पत्रकार व दिलीप पांडेय पत्रकार व राम केश पत्रकार व इनके दो अन्य साथियों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभद्रता अश्लीलता व गलत जगह
प्रतिवन्धित क्षेत्र का वीडियो बनाया व मेरे साथ अश्लीलता की जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना कबरई में दर्ज करवाई है ।जिसको लेकर पुलिस ने धारा 147/332/353/354/504/509/
427/के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
अब सोचने वाली बात यह है आखिर ये आरोप कितने सत्य हैं ये तो उच्च स्तरीय जांच के बाद पता चलेगा।
मीडिया समीक्षक मंडल ने ट्वीटर के माध्यम से मामले की जानकारी जिम्मेदार अफसरों से माँगी थी किन्तु जिम्मेदार अफसरों से कोई जानकारी नहीं मिली फिर मीडिया समीक्षक मंडल ने पत्रकार विहारी लाल गाडगे जी द्वारा चलाई गई न्यूज़ पर जब अन्य लोगों ने विरोध किया तो मीडिया समीक्षक मंडल होश में आया और अपनी टीम के माध्यम से न्यूज़ की हकीकत खोल दी ।फिलहाल इस मामले में किंतनी सत्यता है ये तो जांच के उपरांत ही पता चलेगा ।
पत्रकार महोदय द्वारा चलाई गई न्यूज़ सौ फीसदी सत्य निकली पर इसके पीछे का सच जांच से ही खुल कर सामने आएगा।
इस तरह जिले में इस समय काफी हलचल का माहौल है।
घटना के दौरान पत्रकार शराब के नशे में बताए जा रहे हैं।