पुलिस ने अबैध खनन में संलिप्त टेक्टर को पकड़ा-वर्षों से चर्चित है क्षेत्र खनन के मामले में
पुलिस ने अबैध खनन में संलिप्त टेक्टर को पकड़ा-वर्षों से चर्चित है क्षेत्र खनन के मामले में
रिपोर्ट-चंद्रपाल
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक अबैध खनन में संलिप्त टेक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है व अग्रिम कानून कार्यवाही शुरू करदी है ।
आपको ज्ञात हो कि
थाना महोबकंठ क्षेत्र कुनाटा गाँव के घाटो से अबैध बालू से लदा हुआ ट्रैक्टर पकड़कर गया तटकाल पुलिस ने ट्रैक्टर धारा 207में सीज कर दिया नीले रंग सोनालिका ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विधिक कार्यबाही की गई है si दशरथ सिंह व हैडकासटेबल शिशुपाल सिंह के द्वारा अबैध बालू से लदा हुआ ट्रैक्टर पकड़ा गया चालक का नाम सोहन पिता का नाम रामसनेही निबासी बेलाताल हैं।