उत्तर प्रदेश में दवंग उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिर किया एक पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज-उत्तर प्रदेश में सरकार की निष्क्रियता के चलते जंगल राज -सी ओ भूल गए नैतिक शिक्षा
उत्तर प्रदेश में दवंग उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिर किया एक पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज-उत्तर प्रदेश में सरकार की निष्क्रियता के चलते जंगल राज -सी ओ भूल गए नैतिक शिक्षा
मीडिया समीक्षक मंडल
उत्तर प्रदेश/उत्तर प्रदेश में सरकार की निष्क्रियता व पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली किसी से छुपी नहीं रही अब कवरेज करने वाले निष्पक्ष पत्रकारों पर ये भ्रष्ट पुलिस मुकदमा तक पंजीकृत करने से भी नहीं चूक रहे हैं ।
आपको ज्ञात हो कि पीलीभीत के थाना बरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम ज्योरह कल्याणपुर मीटिंग में उपस्थित रहे co विनीत सिंह और बरखेड़ा sho और पुलिस बल और ग्रामवासी ग्राम वासियों से co साहब ने उंगली उठा उठा कर कहां की मैं लखनऊ से स्पेशल ड्यूटी पर भेजा गया हूँ प्रधानी का चुनाव के बाद चला जाऊंगा किसी गांव वाले ने कुछ हरकत की तो मैं उन्हें बख्सूंगा नहीं पत्रकार ने वहां पर वीडियो बनानी चाही वीडियो बनाने से co ने रोका और कहा की मैंने एक पत्रकार पर मुकदमा लिखा दिया है ।तुम्हारे ऊपर भी लिखूंगा और अभी हाथ पैर तोड़ कर थाने भिजवा दूंगा एक तो co सादा वर्दी में थे और उन्होंने मेरे ऊपर मुकदमा करा दिया थाना बरखेड़ा sho से बात की उन्होंने कहा आपकी co साहब से बातचीत हुई इसी के बीच आप पर मुकदमा किया गया है।
इस तरह उत्तर प्रदेश की पुलिस नैतिकता का पाठ भूल गयी ये जहाँ एक ओर हिंदुस्तान की सभ्यता को धूमिल कर रहे हैं वहीं माता पिता गुरु की शिक्षा को भी मिट्टी में मिला दिया नैतिक शिक्षा हीन सी ओ ने और सरकार में गांधी बंदर के एक भी गुण शेष नहीं रहे ।
पत्रकारों का कहना है यदि फर्जी मुकदमा वापिस नहीं किया गया तो आंदोलन होगा जिसका परिणाम भीषण होगा।