श्री हनुमान जी की प्रतिमा की आँख निकाली व मूर्ति को चोट पहिंचाई-सुगिरा गांव का जुगल किशोर मूर्ति कांड 20 वर्षों से आज तक अनबूझी पहेलीं बना -कानून के हाथ हो रहे वौने सावित
सुगिरा गांव में फिर अज्ञात चोरों ने धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाई-श्री हनुमान जी की प्रतिमा की आँख निकाली व मूर्ति को चोट पहिंचाई-सुगिरा गांव का जुगल किशोर मूर्ति कांड 20 वर्षों से आज तक अनबूझी पहेलीं बना -कानून के हाथ हो रहे वौने सावित
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में आज अज्ञात चोरों ने गांव की बड़ी माता के पास स्थति मंदिर में विराजमान श्री राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा पर गहरा आघात किया है व धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का काम किया है अज्ञात चोरों ने श्री हनुमान प्रतिमा की आँखें निकालीं व प्रतिमा पर प्रहार किया जिससे गांव वासियों में भारी आक्रोश है।
आपको ज्ञात हो सुगिरा गांव में आस्था हानि का ये कोई पहला मामला नहीं वल्कि गांव के जुगल किशोर मंदिर बाजार के पास स्थति मंदिर व धनुष धारी मंदिर की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा करीब 20 वर्षों की अवधि में अंजाम दे चुके हैं ।
इस संबंध में मीडिया के द्वारा कई बार खबर प्रकाशित की गई किन्तु निष्क्रिय अफसरों ने इस पर विचार करना उचित नहीं समझा जबकि धनुष धारी मंदिर मूर्ति कांड में वायरल वीडियो किसी मुम्बई तस्कर की संलिप्ता की ओर इशारा कर रहे थे किन्तु मीडिया के कई बार अवगत करवाने के वावजूद भी पुलिस व जिम्मेदार अफसरों ने आज ध्यान केंद्रित नहीं किया जिसके चलते अज्ञात चोर निरंतर प्राचीन प्रतिमाओं पर साथ साफ़ कर रहे हैं हनुमान मंदिर से सोलर लाइट चोरी पहले भी हो चुकी है और श्री जुगल किशोर जु मंदिर चोरी 20 वर्ष से अधिक व्यतीत होने पर भी निष्क्रिय पुलिस नहीं खो सकी इतनी लंबी अवधि में खुलाशा न होना कानून के हाथ वौने सावित कर रहा है।
अज्ञात चोरों ने श्री धनुष धारी मंदिर की मूर्तियों से भी आँख निकाल ली थी जो आज तक बरामद नहीं हुई।
गांव वासियों का विश्वास पुलिस से उठ गया है ।