जहरीली शराब ने ले ली युवक की जान- सरकार स्वयं विकवा रही गांव गांव में शराब-सरकार है या दुश्मन
जहरीली शराब ने ले ली युवक की जान-
सरकार स्वयं विकवा रही गांव गांव में शराब-सरकार है या दुश्मन
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश/हमारे हिंदुस्तान में लालची सरकार की बजह से जहाँ एक ओर गांव गांव ठेका खुलवाकर लोगों वरवाद करने में लगी है तो वही जनता भी सरकार के पग चिन्हों पर चलती दिखाई दे रही है लोग वेरोजगारी तंगहाली वेरोजगारी के चलते अबैध नशा कारोवार सहित अनेकों अबैध कार्य करते हैं जो आज लोगों की जान लेने का काम कर रहे हैं ।सरकार को जितना लाभ इस कारोवार से मिलता है उससे कई गुना नुकसान देश के नागरिकों की वरवादी के चलते हो जाता है ।जब देश का नव युवक नशे की लत का शिकार होगा तो देश के लिए कौन काम करेगा।किन्तु इस भ्रष्ट सरकार ने चंद लालच के चक्कर में देश की नैतिक शिक्षा कानून व्यवस्था व देश के नागरिकों को वरवाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी देश के करोड़ों घर व अनेकों लोगों को अबैध कारोवारों ने निगल लिया पर भ्रष्ट सरकार सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने में लगी हुई है ।
ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया हमीरपुर जनपद के बसरिया गांव में जहाँ दो युवक 1-सुदामा पुत्र ब्रह्मदीन 45 वर्षीय 2-मोहन लाल पुत्र गरीवा 50 वर्षीय निवासी बसरिया जलालपुर ने अत्याधिक शराब का सेवन कर लिया जिसके चलते उनकी हालत गड़ बड़ हो गयी जिन्हें उपचार हेतु निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ विद्वान चिकित्सकों ने सुदामा पुत्र ब्रह्म दीन को मृत घोषित कर दिया वहीं मोहन लाल का इलाज जारी है।
मोहन लाल ने इलाज के दौरान अधिक शराब पी लेने की बात स्वीकारी है।