भीतरगांव बीआरसी में धूमधाम से मनाया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव

भीतरगांव बीआरसी में धूमधाम से मनाया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव
आज दिनांक 17 मार्च 2021 को बीआरसी भीतरगांव के प्रांगण में बहुत ही भव्य तरीके से मिशन प्रेरणा के ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिठूर विधानसभा विधायक प्रतिनिधि श्री दिनेश कुशवाहा जीने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित एसएमसी अध्यक्षों से अपील की कि आप लोग प्रयास करके प्रयास करके मिशन प्रेरणा के उद्देश्य का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अभिभावकों से अपने पाल्यों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें जिससे मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को सासमय पूरित किया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी श्री जिलेदार सिंह जी ने उपस्थित अध्यापकों एवं एसएमसी सदस्यों के द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना की और विश्वास दिलाया की भीतरगांव ब्लॉक बहुत जल्द ही जिला स्तर पर अपना अस्तित्व कायम करेगा। ए आर पी श्रुति मिश्रा ने लिंग भेद व महिला सशक्तिकरण पर लोगों को जागृत किया। ए आर पी कंचनप्रभा ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों एवं विकलांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। ए आर पी ज्योति सिंह ने रीड अलांग एप एवं दीक्षा एप के द्वारा रुचिकर शिक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्राथमिक विद्यालय पासी के डेरा की छात्राओं ने बहुत ही मोहक ढंग से मिशन शक्ति के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। प्राथमिक विद्यालय अमौर एवं भीतरगांव की छात्राओं ने भी बहुत ही सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए। मंच पर छात्रों के बीच एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन डाइट मेंटर श्री अजीजुर्रहमान जी ने विभिन्न विषयों के प्रश्न पूछकर किया और छात्रों के उत्तर सुनकर बहुत ही प्रभावित हुए।डायट मेंटर ने भीतर गांव में किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की बहुत ही सराहना की एवं शासन की मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा के उद्देश्यों में समर्पित अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।ब्लॉक के कुछ नवाचारी शिक्षकों रुचि त्रिवेदी पासी का डेरा,दीपशिखा सचौली,प्रेमलता चिल्ला,संगीता और अनिल कुन्दौली,शिव प्रकाश देवपुरा,सुयश महोलिया,ज्ञानेंद्र परौली निवादा आदि को विद्यालयों में किये जा रहे अमूलचूल बदलावों के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सुधीर बाजपेयी arp, सत्यम शुक्ला, मण्डन मिश्रा, खुर्शीद आलम,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विमल गुप्ता,स्वतंत्र शर्मा, श्याम मिश्रा, अजय कुमार,गरिमा पांडेय,मनोज त्रिवेदी, मनीष निगम,रुपाली गुप्ता,अनुपम शुक्ला,अनूप सिंह,उमेश कुमार सहित विकास खण्ड के सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।मंच का संचालन सहायक अध्यापिका आशु जैन द्वारा बहुत ही काबिलेतारीफ ढंग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *