ग्राम मुढ़ारी की ऐतिहासिक धरोहर एवं विरासत का बेजोड़ नमूना
कुलपहाड़ – ग्राम मुढ़ारी की ऐतिहासिक धरोहर एवं विरासत का बेजोड़ नमूना श्रीमती इंदिरा गांधी द्वार जिसे मुढ़ारी के लोगों ने 1965 के दशक में रही वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के गांव आगमन को लेकर अतिउत्साहित ग्रामवासियों के द्वारा दिनांक 16 अप्रैल सन् 1965 में हटवारा मोहाल में स्वर्गीय श्री मथुरा प्रसाद जी पुरोहित जो सक्रिय राजनीति के लिए आज भी अति सराहनीय माने जाते है। उनका राजनैतिक सफर लंबा रहा है।वह 1959 से 1960 तक प्रधान पद पर कार्यरत रहे एवं इसके बाद 17 अक्टूबर 1972 तक लगातार जैतपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पद पर शोभनीय रहे जिनके प्रयासों के फलस्वरूप एवं इनके अन्य विशेष सक्रिय कार्यकर्ताओं के सहयोग से माननीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी से आह्वान और अनुरोध कर अपील कर मुढ़ारी आगमन के लिए आमंत्रित किया गया जिसकी खुशी से भाव विभोर और गदगद होकर ग्रामवासियों ने उनके भव्य स्वागत हेतु माताओं, बहनों,एवं पुरुषों ने अपने अपने चांदी के आभूषणों को इक्कठा कर उनका तुलादान करवाया था।एवं भव्य एवं ऐतिहासिक तुलादान को यादगार बनाने के लिए गांव के बाहर मुख्य सड़क जिससे गांव के लिए प्रवेश करते हैं। वहां पर श्रीमती इंदिरा गांधी द्वार का स्वर्गीय श्री मथुरा प्रसाद जी के द्वारा निर्माण कराया गया था।जिसे कुछ साल पहले किसी अज्ञात वाहन ने देर रात अंधेरे में टक्कर मार कर तोड़ दिया था।जिसका पुनर्निर्माण प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर मिश्र के द्वारा करवाया गया जिसके निर्माण को पूर्व की भांति रूप प्रदान किया गया जिसका कल दिनांक 16 मार्च सन् 2021 को स्वर्गीय मथुरा प्रसाद पुरोहित जी के सहयोगी एवं गांव के पूर्व प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी श्री छविलाल जी पुरोहित उर्फ दद्दू जी जो हमेशा से ही कट्टर कांग्रेसी भूमिका का निर्वहन करते अा रहे हैं।आज इनकी उम्र 100 वर्ष पार कर चुकी हैं।अतः श्री दद्दू जी का नाम मुढारी गांव के सबसे वयोवृद्ध व्यक्तियों में प्रमुखता से लिए जाता है।इसलिए उद्घाटन समारोह में श्री दद्दू जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उन्ही के कर कमलों एवं पूर्व प्रधान श्रीमती अपर्णा मिश्रा व उनके प्रतिनिधि श्री उमाशंकर जी मिश्रा एवं सभी सम्मानित ग्रामवासियों की उपस्थिति में फीता काट कर स्मृति द्वार का भव्य रूप में उद्घाटन किया गया जिसे गांव के लोगों ने यादगार बनाने के लिए इस उद्घाटन समारोह को पर्व एवं त्यौहार के रूप में मनाया जिसके उपलक्ष्य में पूर्व प्रधान व भाजपा नेता श्री उमाशंकर मिश्र ने समस्त ग्रामवासियों को प्रसाद वितरित कर मुंह मीठा कराया।