अखिलेश यादव छटपटाये पत्रकारों पर निकाली खुन्नस अनेक पत्रकार गम्भीर जख्मी पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज
अखिलेश यादव छटपटाये
पत्रकारों पर निकाली खुन्नस
अनेक पत्रकार गम्भीर जख्मी
पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज
उपजा ने की गम्भीर घायल पत्रकारों को 10 लाख ₹ देने की मांग
एक राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव द्वारा पत्रकारों से बातचीत में आपा खो देने तथा अपने 2 दर्जन से अधिक गुर्गों द्वारा पत्रकारों को घेरकर बंधक बनवा लेने तथा जान लेवा हमला कराकर गम्भीर रूप से जख्मी किये जाने की घटना की ‘उपजा’ ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने तथा हिंसा का शिकार हुए प्रत्येक पत्रकार को 10 लाख रुपये दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
‘उपजा’ ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करके पत्रकारों को न्याय नही दिलाया तो कड़ा आंदोलन किया जाएगा।
‘उपजा’ के प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द जैन ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा हमला बताते हुए कहा यदि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी बुद्धि शुद्धि कर आचरण में सुधार नही किया तो ‘उपजा’ द्वारा कड़ा प्रतिरोध किया जाएगा।
*रमेश चन्द जैन*
प्रदेश महामंत्री
यू०पी०जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा)
पत्राचार एवं कैम्प कार्यालय
स्काई हाई टॉवर,बेसमेंट-1
5- पार्क रोड,लखनऊ-226001
मो०-9412487182
पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित