सी. ए.रिकॉर्ड सेंटर की जीत में आकाश अत्री का हरफनमौला खेल…
उत्तर प्रदेश जिला झांसी
सी. ए.रिकॉर्ड सेंटर की जीत में आकाश अत्री का हरफनमौला खेल…
लक्ष्मी व्यायाम मंदिर खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट मैच में आकाश अत्रि के हरफनमौला खेल की बदौलत सी ए रिकॉर्ड सेंटर की टीम ने सीए टेरिपिक हिटर्स को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वर्मा ने की। मुख्य अतिथि आयकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना और विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सी ए टेरीपिक के कप्तान असद ने टॉस जीत कर सी ए रिकॉर्ड सेंटर की टीम को बल्लेबाज़ी करने आमंत्रित किया ।निर्धारित २०ओवर में रिकॉर्ड सेंटर की टीम ने तीन विकेट खोकर १५५ रन बनाए ।जिसमे आकाश अत्री ने शानदार अर्धशतक ७६ रन और कप्तान अभय ने २४ रनों की पारी खेली।जवाब में सी ए टेरेपिक हिटर्स की पूरी टीम १०३ रन बना कर ऑल आउट हो गई।जिसमे वैभव अग्रवाल ने सर्वाधिक२७ रनों की पारी खेली।सी ए रिकॉर्ड सेंटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु व निर्भय ने तीन तीन विकेट,आकाश अत्री ने दो और निमेष खन्ना व अभय ने एक एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार आकाश अत्री को दिया गया।अंत में विजेता व उपविजेता ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई ।मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सी ए सीनियर व जूनियर की भारी भीड़ भी उपस्थित रही।अंत में सभी का आभार सी ए रचित अग्रवाल ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह