व्यापार सभा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी- संतोष साहू
व्यापार सभा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी- संतोष साहू
व्यापारियों ने अखिलेश सरकार बनवाने की ली शपथ———————-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- समाजवादी पार्टी व्यापार सभा महोबा द्वारा जिला इकाई की घोषणा की गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्राण सिंह यादव की रही।संचालन जिलाध्यक्ष व्यापार सभा संतोष साहू का रहा।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है, हर तरफ लूटखसोट व व्यापारियों के साथ आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। अधिकारी वर्ग भी व्यपारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहा है। जीएसटी की विसंगतियों को लेकर पूरे प्रदेश का व्यापारी पहले ही परेशान है।900 संशोधनों ने साबित कर दिया है की जीएसटी फेल कानून है।ऊपर से नित नये कानून बनाकर नई मुसीबत खड़ी कर दी जाती है जिससे उसका व्यापार चौपट हो चुका है । पहले नोटबन्दी , फिर जीएसटी और फिर अनियंत्रित लोकडौन ने व्यापारियों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया है ।प्रदेश का व्यापारी अपना अस्तित्व बचाने के लिए 2022 में अखिलेश सरकार बनवाएगा।किसान बिल के द्वारा भाजपा छोटे व्यापारियों व आढ़तियों को खलनायक साबित करना चाहती है।व्यापारी,किसान,नौजवान,आम जनता हर एक व्यक्ति परेशानी के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है। 2022 के चुनावों में प्रदेश का व्यापारी इस सरकार को बदलने का काम करेगा और अखिलेश यादव को पुनःमुख्यमंत्री बनाएगा। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हर बाजार में व्यापारी चौपाल लगाकर व्यापारियों को जागरूक करने का कार्य व्यापार सभा निरंतर करती रहेगी।अभिमन्यु ने कहा कि लगातार हर विधनासभा में व्यापारी चौपाल लगाकर भाजपा के झूठ व धोखे को उजागर किया जाएगा।हर विधनासभा से 1000 व्यापारी जोड़े जाएंगे। किसी भी व्यापारी की कोई भी समस्या हो तो वह व्यापार सभा को बता सकता है, उसका हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।अभिमन्यु ने कहा की बुंदेलखंड को भाजपा सरकार ने कुछ नहीं दिया।20 लाख करोड़ के पैकेज से 20 रुपये भी किसी व्यापारी को नहीं मिले।बुंदेलखंड का समग्र विकास केवल अखिलेश यादव ने किया।
प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता,जिला अध्यक्ष सपा प्राण सिंह यादव,चित्रकूट मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे, व्यापार सभा अध्यक्ष संतोष साहू ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा।सभी ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे का स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष व्यापार सभा संतोष साहू ने कहा की व्यापार सभा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी और हर अन्याय का जमकर विरोध किया जाएगा। सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने पर है उसके साथ खड़े दिखेंगे और उत्पीड़न का डट कर विरोध करेंगे। इसी के साथ जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें *उपाध्यक्ष* -ब्रजभूषण गुप्ता ,सर्वेश सैनी ,अनिल कुमार सोनी , राकेश कुमार गुप्ता,आदर्श जैन ,राम सिंह ,महासचिव- विनोद यादव ,कोषाध्यक्ष-मुहम्मद हनीफ ,सचिव – वीर सिंह ,सतीश साहू ,मुकेश चौरसिया, ढालचंद्र राठौर ,मजीद खान ,अन्नू धुरिया ,वसीम, धर्मेंद्र शर्मा ,सदस्य-इरफान सिद्दीकी ,पीयूष पुरवार ,इमरान खान ,राजेश सेन ,भवानीदीन कुशवाहा ,मोo शाहिद ,शिवकुमार सोनी ,भागवत विश्वकर्मा ,मोo फिरोज ,प्रदीप अग्रवाल ,सुनील अहिरवार, महाप्रसाद यादव ,पुरषोत्तम साहू रमेश अग्रवाल ,विधानसभा अध्यक्ष महोबा-उमेश गुप्ता ,विधानसभा अध्यक्ष चरखारी – शेख मेहबूब ,नगर अध्यक्ष महोबा सलमान रहमान ,नगर अध्यक्ष पनवाड़ी अंशुल अग्रवाल सहित पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ,अमित यादव रुद्र ,प्रेम विश्वकर्मा ,योगेश यादव योगी ,शाहिद अली राजू ,लवकेश राजपूत ,सोनू चौरसिया ,आकाश शर्मा ,कैलाश कुशवाहा मोनू खान,अमित यादव पूर्व सभाषद महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती अवधकिशोरी यादव ,श्रीमती मुश्तरी वेगम जी सहित तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़