पैसा सब कुछ नही लेकिन आजके, जमाने मे देखा जाए तो सब कुछ है।
*पैसा*
पैसा सब कुछ नही लेकिन आजके,
जमाने मे देखा जाए तो सब कुछ है।
अगर आप उतने अमीर, है तो आप,
जो चाहै, वो आप खरीद, सकते है।
क्योकि आजकल जो अमीर, है वो।
और अमीर होता जा रहा है और जो
गरीब है। वो गरीब है वो गरीब, ही।
होते रहता है। कहतें है कोई सपने,
देख कर उन्हें पूरा करने की ज़िद में,
पेैसा, कमा। रह है तो। कोई सिर्फ,
पैसे जूठी अमीरी दिखाकर किसी न,
किसीको नीचा दिखाने की कोशिश।
कर रहा है, पैसो से हम घर सकते,
है लेकिन उनमें रहने वाले मा, बाप।
नही पैसोसे आप रिश्ते खरीद सकते,
है किसीका भरोसा नही खरीद पाते।
कोई दिन रात कड़ी महेनत, कर के,
कमाता। तो कोई, गलत तरीके, से,
धोखा देकर,। कमाता है। पैसा, ऐसी,
बहोत सारी चीजें है । जो आप पैसो,
से भी नही खरीद सकते किसी का।
भगवान है पैसा तो कोई पुजारी है,
पैसो का। जिनके पास है भंडार वो।
कभी हिसाब न करता जिनके पास।
है चंद, पैसा वो रोटी, भी गिन गिन,
कर खाता अपनी भूख छुपाता और,
ख्वाहिशो को मार देता है जूठी हँसी,
दिखाते हुए अपनी जरूरते पी जाताहै।
*नीक राजपूत*
*गुजरात*
*9898693535*