अखिलेश यादव होश में रहें, पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त के काबिल नहीं – अजीत सिन्हा
अखिलेश यादव होश में रहें, पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त के काबिल नहीं – अजीत सिन्हा
राँची । निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन के संरक्षक सह महाप्रमुख, अमर तनाव साप्ताहिक समाचार पत्र के संरक्षक और किसान मजदूर भावना दैनिक समाचार पत्र के झारखंड प्रभारी अजीत सिन्हा ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के मुख्य कर्ता – धर्ता अखिलेश यादव और कार्यकर्ता के भेष में उनके गुर्गों द्वारा पत्रकारों के ऊपर हमले के प्रकरण पर कड़ी और रोषपूर्ण प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विपक्ष के नेता लगता है कि अपनी मानसिक संतुलन को खो बैठे हैं और पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन पर हमले कर रहे हैं जो कि अति निंदनीय और शर्मनाक है।
इस सम्बंध में अजीत सिन्हा को जैसे ही ट्विटर के माध्यम से घटना की जानकारी मिली वैसे ही उन्होंने ट्वीट कर अपनी विरोध दर्ज करा दी और साथ में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए उनसे अविलंब कारवाई करने का अनुरोध किया है।
आगे अजीत सिन्हा ने कहा कि कलम के सिपाही पत्रकारों को अपने बचाव में हथियार उठाने पर कोई मजबूर न करें क्योंकि ये कलयुग के पत्रकार हैं जो अपनी सुरक्षा करना स्वयं जानते हैं और दुःख की बात यह है कि शासन – प्रशासन द्वारा ऑन स्पॉट पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया नहीं कारवाई जाती है जो कि दुःखद है।
यहां पर सभी को विदित हो कि मीडिया लोकतंत्र की तीसरी आँख और प्रजातंत्र की चौथी स्तंभ है और पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला मानी जाएगी और इसके लिए शासन – प्रशासन के साथ हमलावर पार्टी ही दोषी मानी जाएगी और समाजवादी पार्टी को यह समझनी होगी उनकी इस तरह की निंदनीय कारवाई को प्रदेश की जनता के साथ-साथ पूरा देश देख रहा है जिससे उनकी लोकप्रियता का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है और भविष्य में सत्ता पाने की बात तो दूर की हो जाएगी और वे कहीं विपक्ष की गद्दी को भी कहीं खो न दें। इस तरह की घटना से पूरा आज पत्रकार समाज मर्माहत है और निंदा की प्रस्ताव पास कर शासन – प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध उचित कारवाई की मांग करता है।
हर जोर – जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, पत्रकार एकता जिंदाबाद। वंदे मातरम्
🙏 पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित नीरज जैन समूह संचालक