अरविंदो सोसाइटी ने किया उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों का सम्मान
*अरविंदो सोसाइटी ने किया उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों का सम्मान*
आज बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कानपुर नगर में अरविंदो सोसाइटी के संयोजन में बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर डॉ पवन कुमार तिवारी ने शून्य निवेश करके बेसिक शिक्षा में नवाचार कर रहे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अरविंदो सोसाइटी से श्री सैयद अख्तर जैदी,श्री शरद श्रीवास्तव,श्री जीतेंद्र कुमार कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन घाटमपुर के सहायक शिक्षक एवं श्री अरविंदो सोसायटी के संयोजन में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित श्री मुलायम सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर भीतरगांव के सहायक शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने *बदलेंगे तस्वीर बेसिक शिक्षा की* कविता पाठ द्वारा बेसिक शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं बेसिक शिक्षा में हो रहे परिवर्तनों को बताया।जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती उषा दिवाकर ने अरविंदो सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे शून्य निवेश कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षक नवाचारों का प्रयोग करके विभाग की छवि बदल रहे हैं।जिला समन्वयकश्री प्रबोध प्रताप सिंह ने शिक्षकों से कहा की आप लोग बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं और जो भी आप लोग नवाचार करें उसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें जिससे कि नवा चारों का प्रचार प्रसार अच्छी तरह से हो और बेसिक शिक्षा मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में शीघ्र ही सफल हो। आज सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से *अर्चना वर्मा ,रीता सिंह, अंजनी अग्रवाल ,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुलायम सिंह ,श्वेता गुप्ता, शालिनी मिश्रा ,पंकज पाल, शिव कांत सिंह, अंशिका सिंह ,सुनीता गुप्ता ,आभा सिंह ,शिल्पी कटियार ,स्वतंत्र शर्मा ,इला पांडेय, दीपा सिंह ,शबाना बानो, आमना खातून ,अमित कुमार, नाजिया अख्तर, सगीर अहमद, गायत्री देवी, संगम साहू ,लुबना हसन ,प्रियंका गुप्ता, ज्योति मिश्रा, अर्चना सागर ,प्रेम कुमार, अजय शर्मा ,मोहम्मद कामरान, शिवेंद्र गुप्ता, गजाला इशरत व स्वलेहा खातून आदि 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गय* ा। कार्यक्रम के संयोजक सैयद अख्तर जैदी एवं शरद श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बेसिक शिक्षा मैं इसी प्रकार नवाचारों एवं शून्य निवेश शिक्षा मैं सहयोग करने की अपील की। ज्ञात हो कि श्री अरविंदो सोसाइटी कई वर्षों से बेसिक शिक्षा के उत्थान में अपना विशिष्ट सहयोग दे रही है एवं समय-समय पर शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण एवं सम्मानित करने का कार्य भी करती है। इस अवसर पर अरविंदो सोसायटी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक बालिका उषा दिवाकर जिला समन्वयक अनिरुद्ध एवं जिला समन्वयक प्रबोध प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।