आशा उषा एवं आशा सहयोगी कर्मचारियों की रैली 8 मार्च को
**आशा उषा एवं आशा सहयोगी कर्मचारियों की रैली 8 मार्च को**
मध्य प्रदेश आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी संघ द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कल दिनांक 8 मार्च 2021 को पन्ना जिला मुख्यालय पुरानी कचहरी के पास जय स्तंभ पार्क से नवीन कलेक्टर इन्द्र्पुरी कॉलोनी तक एक विशाल रैली निकाली जाएगी।आशा ऊषा एवं आशा सहयोगी जिला अध्यक्ष श्रीमती आराधना दुबे, संगठन सचिव श्रीमती कमला गंगेले , जिला सचिव नजमा बानो ने बताया कि आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी संघ की सात सूत्रीय मांगे विगत कई वर्षों से लंबित है। जिनको लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत दिनांक 8 मार्च को दोपहर 1:00 बजे जय स्तंभ पार पुरानी कचहरी पन्ना से विशाल रैली निकाली जाएगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। उक्त आंदोलन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा भी समर्थन किया गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि आशा उषा एवं आशा सहयोगी संघ की मांगे जायज है और इन पर प्रदेश सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिये। आज पूरे प्रदेश में आशा उषा एवं आशा सहयोगी द्वारा गर्भवती माताओं बहनों के लिए दिन-रात कार्य किया जाता है। जिसकी वजह से प्रदेश में कुपोषण शिशु मातृ मृत्यु दर कम हुई है। प्रदेश में आशा उषा एवं आशा सहयोगी स्टाफ का शोषण हो रहा है। यदि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं हुआ तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह