जो मन देखो करता , कर्म सदा सुंदर ही । मानव पथ पर बढ़ता , धर्म करे वो नर ही ।।

सारस छंद —-

मापनी –
यति — 12,12

2112 – 2112 , 2112 – 2112
सृजन शब्द- करुणा

जो मन देखो करता , कर्म सदा सुंदर ही ।
मानव पथ पर बढ़ता , धर्म करे वो नर ही ।।
उच्च हृदय हो जिसका , वो जब करता करनी ।
भाव भरोसे न रहे , वो भरता सत भरनी ।।

 

सत्य सदा सुख करता , दुःख यहाँ भोग करे ।
प्रेम प्रिया के दुख को , पिय पल में देख हरे ।।
सावन भावों बहना , राग हृदय में गढ़ना ।
हो उससे जीव सही , तू करुणा हृद भरना ।।

ले करुणा भाव यहाँ , आज मिलेंगे भगवन ।
रोज हृदय जाप करे , पावन हो तब यह मन।।
सोच विचारों फिर बढ़ , आज यहाँ कुछ करना ।
जोश जहाँ होश गए , मावन को ही भरना ।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
व्यंजना आनंद “मिथ्या “✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *