म्हारा हरियाणा मंच पर हुआ भव्य कवि सम्मेलन* साहित्यिक पटल म्हारा हरियाणा पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया

*म्हारा हरियाणा मंच पर हुआ भव्य कवि सम्मेलन*
साहित्यिक पटल म्हारा हरियाणा पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मंच संस्था पिका डॉ मीना कुमारी सोलंकी जी ने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम का संचालन सुश्री सानवी एवं सुश्री आराध्या ने बहुत ही मधुर वाणी में किया कार्यक्रम मैं एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत हुई। उत्तर प्रदेश के युवा साहित्यकार एवं शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम ने *लड़का लड़की एक समान* बहुत ही सुंदर रचना प्रस्तुत की।जिसमे नर और नारी एक समान है और एक दूसरे के पूरक हैं का भाव परिलक्षित था। कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के वरिष्ठ साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया जिनमें नगेंद्र बाला बारेठ,दिल्ली,त्रिपुरा कौशल, रांची,अर्तिका श्रीवास्तव, लखनऊ
,सुधीर श्रीवास्तव, गोण्डा, उ.प्र., प्रभा जैन दून,लाडो कटारिया गुरुग्राम,प्रीति चौधरी मनोरमा
निशा अतुल्य दून,प्रिया दर्शनी जामनगर,सुरेश कुमार सुलोदिया
नीलम व्यास जोधपुर,पूनम यादव पटना,जय भारद्वाज तरावडी
संजय जैन मुंबई,विशाल पाटील , महाराष्ट्र,राजकुमार अरोड़ा गाइड, बहादुरगढ़(हरियाणा),अर्चना गोयल माही, बहादुरगढ़ हरियाणा,डॉ मीना कुमारी परिहार, बिहार,अभिषेक सिंह तोमर – नरसिंहगढ़, राजगढ़, म.प्र.
,पंडित विनोद गौड़ (साल्हावास)
रमेश कुमार शर्मा,ओम प्रकाश ओम कानपुर,जीत सिहं जांडली
सतीश शर्मा.साल्हावास,महेन्द्र सिंह बिलोटिया,शारदा मालपाणी अमरावती,प्रज्ञा जैमिनी’स्वर्णिमा’,दिल्ली,नहार सिहं नहार,रामचन्द्र स्वामी अध्यापक प्रो०डां दिवाकर गौड आदि ने अपनी भावमयी रचनाओं से पटल को महका दिया।वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय अशोक जाखड़ ने सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *