पत्रकारों की पेंशन और मेडिक्लेम की राशि में इजाफा

*पत्रकारों की पेंशन और मेडिक्लेम की राशि में इजाफा*

रिपोर्ट ✍️नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने इसका स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट भाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए पत्रकारों के लिए दो घोषणाएं की ।
इन घोषणाओं के तहत 60 और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों की मासिक सम्मान निधि ( पेंशन ) 10,000/- से बढ़ा कर 15,000/- रुपए कर दी गई है । इसी प्रकार मेडिक्लेम पॉलिसी की सीमा भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है ।
सभी पत्रकार साथियों को याद होगा कि श्री गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल में वरिष्ठ पत्रकारों को 5000/- रुपए मासिक पेंशन शुरू की थी । सत्ता बदलते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पत्रकारों की पेंशन योजना को बंद कर दिया था । श्री गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल में ना केवल पेंशन शुरू की , बल्कि बढ़ाकर 10,000/- मासिक कर दी । आज उन्होंने इस राशि को बढ़ा कर 15,000/- रुपए मासिक कर दी । यह बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल , 2021 से शुरू होगी । वर्किंग जॉर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *