*भागवत आचार्य अभिनव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाटी खुशियां**

**भागवत आचार्य अभिनव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाटी खुशियां**
कानपुर नगर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच भागवत कथाचार्य अभिनव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम पहुंच कर बच्चों के बीच अपना समय बिताया तथा बच्चों के लिए संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को बिस्कुट फल इत्यादि भी बांटे और बच्चों को आशीर्वाद भी प्रदान किया और भविष्य में अनाथ एवं जरूर बच्चों के सुभाष चिल्ड्रन होम से जुड़े रहने का संकल्प भी लिया
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट , संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस कार्नर, पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान, नेशनल इंश्योरेंस गोविंद नगर शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राजेंद्र जी गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, ज्योति ,रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट✍️ नीरज जैन उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *