उत्तर प्रदेश में जुआ व शराब कारोवार जोरों पर -लोग शराब कारोवार को जीविका कमाने का मान रहे हैं,-अनुपम साधन-आपराधिक कार्यों की संलिप्तता का सिलसिला लगातार जारी

उत्तर प्रदेश में जुआ व शराब कारोवार जोरों पर -लोग शराब कारोवार को जीविका कमाने का मान रहे हैं,-अनुपम साधन-आपराधिक कार्यों की संलिप्तता का सिलसिला लगातार जारी
बिजय साहू नेटवर्क टाइम्स व्यूरो


महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस के द्वारा लगातार जुआरियों व शराब कारोकारियों की गिरफ्तारी की जा रही है इसके वावजूद भी जुआरियों व शराब कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला रुकने का नहीं ले रहा है आए डीं एक न एक जुआ शराब के मामले प्रकाश में आते रहते हैं लोग वेरोजगारी व तंगी गरीवी से निजात पाने के लिए तरह तरह के आपराधिक कारोवारों को संचालित करते देखे जा रहे हैं बस यही वजह है कि प्रदेश में जुआ शराब का कारोवार थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही मामला प्रकाश में आया थाना पनवाडी थाना क्षेत्र में जहाँ
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के के क्रम में आज दिनांक 03.03.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड के निकट पर्यवेक्षण में SHO पनवाडी विनोद कुमार यादव द्वारा चौकी प्रभारी नगाराघाट उ0नि0 विनोद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध शराब की चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी विश्वनाथ राजपूत पुत्र मुरलीधर निवासी ग्राम लिधौरा खुर्द थाना पनवाडी जिला महोबा उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद की गयी । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 48/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
इसी प्रकार-
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के के क्रम में दिनांक 02.03.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में SHO कोतवाली महोबा अनूप कुमार दुबे द्वारा चौकी प्रभारी भटीपुरा के नेतृत्व में गठित टीम ने ब्राण्डेड जीन्स गैलरी दुकान के सामने बहद रामकथा मार्ग महोबा के पास से ताश के पत्तों के द्वारा हार-जीत की बाजी लगा रहे 05 ऩफर आरोपी गण क्रमशः 1.पवन वर्मा पुत्र ज्ञानी वर्मा उम्र -20 वर्ष 2. आकाश पुत्र सियाराम राजपूत उम्र -19 वर्ष 3. लकी शर्मा उर्फ योगेश पुत्र इन्द्रजीत शर्मा उम्र 18 वर्ष 4. अनिल गुप्ता पुत्र रामकुमार उम्र 26 वर्ष 5. अरूण कुमार पुत्र जगन्नाथ वर्मा उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मालफड 6500 रू. व जामातलाशी 1190 रू. तथा 52 अदद ताश पत्ता की बरामदगी की गयी जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/2021 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *