ग्राम पसवारा मे संचालित “साई कालेन ऑफ एजुकेशन, महोबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का आज सातवें और अन्तिम दिन समापन हुआ

साईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महोबा
ग्राम पसवारा मे संचालित “साई कालेन ऑफ एजुकेशन, महोबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का आज सातवें और अन्तिम दिन समापन हुआ । समापन समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार शुक्ल ने की। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। ध्वजारोहण,राष्ट्र गान तया लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया । इसके बाद संस्था के प्राचार्य श्री शुक्ला जी एवं उच्च प्राधाभिक वि्यालय, पसवारा के प्रधानाचार्य श्री जागेशवर गौतम ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुस्पार्चन एवं दीप प्रबज्ज्वलन किया। समापन समारोह में विभिन्न स्वयं सेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । स्नयं सेवकों को सम्बाधित करते हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री मेराज खान सह प्रभारी श्री शशिकान्त अग्रलाल जी के अथक परिश्रम की प्रशंशा की / इसके अतिरिक्त उच्च प्रा० वि० के अध्यापक श्री विनोद प्रवक्तागणो में श्री राघवेद्र तिवारी, श्री आदर्श कुमार सौनकिया, प्रशासनिकअधिकारी श्री कुशलेश पालीवाल
ने भी स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया। कार्यकम के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी श्री मेराज खान
ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया । सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रयम दिन उद्घाटन समारोह के उपरान्त कोरोना जागरुकता रैली, द्वितीय न मतदाता जागरूकता अभियान, तीसरे दिन स्वच्छता अभियान, चतुर्थ दिवस को ग्रामीण समस्या एवं उनका समाधान पर संगोठी, पाँचबे दिन नारी सशक्तीकरण , छठवे दिन नशा मुक्त विषय कर विचार संगोठी का आयोजन किया गया।
1. समापन समारोह में प्रवक्ता गणों मे श्री प्रदीप सिंह , श्री गिरजा शंकर. श्री रामपाल सिह, श्री आशीश चौरसिया, श्रीमती कल्पना सिंह श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री प्रवीण शर्मा, श्री विवेक सिंह, श्री चन्द्रेश साहू ,सुश्री भावना साहू आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!