नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का ब्यापार, मनीष जायसवाल पर आरोप

नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का ब्यापार, मनीष जायसवाल पर आरोप,

शिवशंकर शुक्ल पत्रकार के द्वारा मामले पर जांच की गई
उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर/ थाना कोतवाली अंतर्गत मुहकूचवा स्थित जीवन ज्योति नशा मुक्ति हास्पिटल है, जिस के खिलाफ शिकायते मिली थी कि इस हास्पिटल में नशा छुड़ाने के नाम पर 15 हजार रुपए लिया जात है। भोजन व दवा के नाम पर जब कि भोजन निम्न स्तर का दिया जाता है इतना ही नही दवा के नाम पर नशीला पदार्थ दिया जाता है वह भी अधिक मात्रा में जिस से भर्ती होनेवाला मरीज एक दम नशे की हालत में रहता है , इसके अलावा बाहर लेजाकर लेबराना (हमाली) कराया जाता है ,इसबारे में संस्था अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व आशीष जायसवाल ने बताया कि ऐसा कुछ भी नही है समय पर नाश्ता ,अच्छा भोजन ,चाय आदि दिया जाता है , केवल परिजनों से मरीज को 40 दिनों तक मिलने नही दिया जाता है ,

आप हास्पिटल के बारे में कुछ अच्छा लिखे और पम्पलेट दिए , जब की सूत्र बताते है ,मनीष जायसवाल नामक व्यक्ति हास्पिटल की आड़ में नशीले पदार्थो का व्यवसाय करता है , जब मनीष जायसवाल से सम्पर्क का प्रयास किया गया तो नही होपया गुरुवार को सांयकाल 4 बजे मनीष जायसवाल ने मोबाइ क्रमांक 6307730805 से फोन कर अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि यहाँ के दैनिक अखबार वाले आते है हमसे सम्बन्ध बना कर पैसे ले जाते है तुम को सम्बन्ध बनाना चाहिए , इसके अलावा यह भी कहा कि साइकिल से आकर सिलेंडर चोरी कर लेंगए वह ऐसे पत्रकार पर आरोप लगा रहा था जिसका यहाँ घर ही नही है , और यहां रहता भी नही है, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अगर ईमानदारी पूर्ण पुलिस जांच करे तो नशीले पदार्थो का ब्यवसाय करनेवाले इस गिरोह का पर्दा फाश ही नही कई बड़े गिरोह भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है,
पीड़ित पत्रकार बंधु का मोबाइल नंबर
9834552346जिस व्यक्ति द्वारा शुक्ला जी को धमकी दी गई उसका नाम मनीष जायसवाल है और उसका मोबाइल नंबर 6307730805 है।

शिवशंकर शुक्ल
ब्यूरो चीफ
हिंदी दैनिक ,निर्भय पथिक

हेडलाइन 18, उत्तर प्रदेश

सलाहकार ,क्राइम रिपोर्टर वेलफेयर सोसिएशन ,मुबई

पत्रकारिता क्षेत्र में 1984 से

नशा मुक्ति केंद्र मुहकुचवा पहाड़ी की शिकायत पर एक पत्रकार महोदय गए जानकारी लेने तो नशा मुक्ति केंद्र चला रहे मनीष जयसवाल और अशीष जयसवाल दी जान से मारने की धमकी कहा कि जिला कचहरी कलेक्ट्रेट में दिखना मत वरना जान से मार दूंगा इस मामले पर जितने भी पत्रकार उनसे कुछ जानकारी लेना चाहे नशा मुक्ति केंद्र संचालक से तो समस्त पत्रकारों के साथ बदतमीजी और गाली गुप्ता कर रहा नशा मुक्ति केंद्र संचालक मनीष जयसवाल पीड़ित पत्रकार शिव शंकर शुक्ला छानवे विंध्याचल मिर्जापुर
पत्रकार सहायता समूह द्वारा प्रेषित रिपोर्ट नीरज जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *