सक्रिय मीडिया की खबरों का हुआ तीखा असर-नगर वासियों को पेय जल समस्या से मिली मुक्ति-सोते हुए अफसर हुए सक्रिय
सक्रिय मीडिया की खबरों का हुआ तीखा असर-नगर वासियों को पेय जल समस्या से मिली मुक्ति-सोते हुए अफसर हुए सक्रिय
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ नगर में लंबे समय से पानी की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए थे जिसको लेकर मीडिया ने कई वार समाचार प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करवाया इसके पश्चात आखिर कार डूबते हुए दिनकर को निकलना ही पड़ा आपको बता दें कि मीडिया की खबरों को खबरों से बौखलाए अफसरों ने अति शीघ्र संज्ञान में लिया और अब पानी की समस्या पूर्ण रूप से सुचारू है ।
इस तरह मीडिया की खबरों का तीखा चटपटा असर देखने को मिला ।
पेश है मीडिया की खबरों के अंश-
——————-
____________
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा नगर पंचायत कुलपहाड़ का वार्ड नंबर 1 पठवापुरा, लंबे समय से है पानी की समस्या।
______________________________________
बीजेपी सरकार में दलित वर्ग के लोगों को लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है पीने का पानी दलित वर्ग के लोग हैं परेशान।
______________________________________
•नगर पंचायत कुलपहाड़ के वार्ड नंबर 1 का है मामला
______________________________________
•बढ़ती ही जा रही है जल संस्थान कुलपहाड़ की लापरवाही
______________________________________
•जल संस्थान की लापरवाही का शिकार हो रहे पठवापुरा वासी।
______________________________________
पठवापुरा में दलित लोग करते हैं निवास
______________________________________
कुलपहाड़/महोबा। जल के विना हमारा जीवन संभव नहीं हैं। इसके वावजूद भी कामचोर,लापरवाह अधिकारी इस दिशा में जरा भी गंभीर नहीं हैं जिसका खामियाजा आज भोले भाले दलित वर्ग के लोग भुगत रहे है ।
हमारे देश में माननीय राष्ट्रपति भी दलित वर्ग से आते हैं । लेकिन महोबा जनपद के कुलपहाड़ के वार्ड नंबर 1 में दलित वर्ग के लोगों का बुरा हाल है जहां लंबे समय से दलित वर्ग के लोग पीने के पानी के लिए मोहताज है लेकिन साहब अपनी गहरी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे हैं। पठवापुरा वासियों ने बताया कि जब से बीजेपी सरकार आई है तब से बराबर पानी की समस्या है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
कईयों बार सीएम हेल्पलाइन तथा ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन कामचोर,लापरवाही उच्च अधिकारियों ने आज तक मामला गंभीरता से नहीं लिया इसीलिए अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
जिससे दलित वर्ग के लोग पीने के पानी के लिए दूर दराज से साईकिलों से पानी ढोते नजर आ रहे हैं जिससे लोगो में भरी आक्रोश पनप रहा है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 पठवापुरा के दलित वर्ग के लोग जल्द उग्र प्रदर्शन या कोई बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार जल संस्थान कुलपहाड़ होगा।