वीर भूमि मान लीजे,रोज गैंग थाम दीजे, देर नहीं आप कीजे,कहाँ रखा माल है।।
🥀घनाक्षरी🥀
विषय-
रोज गैंग(गुलाबी गैंग)आक्रोश
1-
हाल ऐसे देख कर,रोने लगे लेख कर,
खड़े हुए चेत कर,बड़ा वुरा हाल है।
छूट अपराधियों की,रोक फरियादियों की,
मार अभिमानियों की,खड़ा शीश काल है।।
अफसर बेहोश है,नहीं तनिक होश है,
जन जन आक्रोश है,धरा देख लाल है।
वीर भूमि मान लीजे,रोज गैंग थाम दीजे,
देर नहीं आप कीजे,कहाँ रखा माल है।।
2-
रहस्यमयी लखे हैं,इंद्र कान्त जी मरे हैं,
हाल अधिक खरे हैं,आप भी विचार लो।
गायब भगवान हैं,सुगिरा की कहान है,
अफसर महान हैं,काम भी सचार लो।।
देख भरे पेट नहीं,चुके फिर रेट नहीं,
हुए सर सेट नहीं,आम का अचार लो।
प्रभुपग निराश हैं,लोग सब हताश हैं,
होते अब विनाश हैं,शीश दुख भार लो।।
💥🌼💥🌼💥🌼💥🌼
🥀प्रभुपग धूल🥀
लक्ष्मी कान्त सोनी
महोबा
उत्तर प्रदेश
सुभाष चौकी महोबा की कार्यशैली फरीदा बेगम गुलाबी गैंग कमांडर जिलाधिकारी की सैकड़ों गुलाबी गैंग कार्यकात्रियो के साथ चौखट पर आंदोलन की चेतावनी @CMOfficeUP @DmMahoba @Uppolice @wpl1090 @mahobapolice @ADGZonPrayagraj @igchitrakoot @The_Manavseva @AjaiBhadauriya @RakeshM02605785 pic.twitter.com/2H49tPc0L3
— Raman Dixit (@RamanDi48983694) February 21, 2021