पत्रकार को दी अवैध तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी
पत्रकार को दी अवैध तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी
जिला सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर शादीपुर के निवासी पत्रकार श्री मनोज कुमार तिवारी पुत्र सूरज तिवारी को आज दिनांक 21/2/2021 की शाम को वह अपने काम को निपटा करके लगभग 6:45 बजे के आसपास अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी शैलेंद्र उम्र 45 वर्ष पुत्र रामऔतार पासी, विजय सेन जायसवाल उम्र 40 वर्ष पुत्र कौशल किशोर जायसवाल, अशोक उम्र 42 वर्ष पुत्र बिंद्रा प्रसाद पासी जो कि सभी लोग निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर के हैं।
पत्रकार श्री मनोज कुमार तिवारी ने 3 दिन पूर्व एक मंदिर पर बार बालाएं बुलवाकर के प्रधान पद के प्रत्याशी शैलेंद्र व विजय सेन जायसवाल ने मंदिर परिसर में अश्लील डांस करवाया था व शराब खूब जमकर चलवाई थी इसी मामले को पेपर व वीडियो में वायरल होने पर मनोज कुमार तिवारी जो कि हमारे पत्रकार साथी हैं उनसे रंजिश मानने लगे उनको देख लेने की धमकी भी दी थी उनसे कहा था सब कुछ तुम्हारी वजह से हुआ है अगर तुम अपने पेपर वगैरा में ना देते तो यह खबर ना छपती इसी को लेकर आज शाम को लौटते वक्त मनोज कुमार तिवारी को गाड़ी रोक कर थप्पड़ मारे वह अवैध तमंचा निकालकर उनके सीने पर लगा दिया और बोल रहे थे कि कितने बड़े पत्रकार हो अगर गोली मार दे तो प्रशासन मेरा क्या कर लेगा गांव वालों के बीच बचाओ करने पर मनोज तिवारी पत्रकार ने जान बचाई उन्होंने तुरंत 112 नंबर डायल कर बुलाया तो दबंग उनसे भी भिड़ गए कहने लगे कुछ नहीं कर पाओगे मेरा जब यह पुलिस वालों ने सुना तब वह भी उनसे भिड़े रहे फिर पत्रकार साथी को वहां से निकाल कर बोला कि आप थाने चलो मैं पीछे-पीछे आ रहा हूं जब हमारा पत्रकार साथी थाने के लिए निकला तब उसके पीछे कोई भी नहीं था।
पत्रकार साथी ने अपनी जान बचाने की गुहार अब प्रशासन से लगाई है क्या पत्रकारिता सही से करने का यही अंजाम होता है।
बताते चलें कि प्रधान पद के प्रत्याशी शैलेंद्र व पत्रकार मनोज तिवारी के बीच 1 साल पहले विवाद हुआ था जिसमें मनोज तिवारी व उनकी माता व उनके भाई का सिर फूट गया था जिसकी मेडिकल करवाकर के रिपोर्ट थाने में दी गई थी पर थाने में दबंगों की वजह से कोई कार्यवाही ना होते हुए मामला अदालत में चला गया जिसमें 156/3 का मामला चल रहा है अभी कुछ समय बाद बयान पड़ने ही वाले हैं कि विपक्षी अश्लील गाने का वीडियो वायरल होने की वजह से और भी रंजिश मान ली मामले की रिपोर्ट थाना तालगांव पुलिस को दे दिया गया है।
3 दिन पूर्व मंदिर पर अश्लील डांस व शराब परोसने वाले आयोजकों पर अभी तक कोई भी मुकदमा नहीं लिखा गया है जबकि सुर्खियों में छाने के बावजूद वहां के हलका इंचार्ज श्री रमेश चंद्र कनौजिया ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के साथ अच्छे व्यवहार करने की सलाह देते हैं और उनके साथ हो रहे अत्याचारों को पुलिस तुरंत कार्रवाई करें इसके लिए भी हर बार कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों के साथ अन्याय हो रहा है।
पत्रकार साथी मनोज तिवारी ने मामले की रिपोर्ट थाना तालगांव में दे दी है एसओ तालगांव ने बताया कि सुबह एसआई रमेश चंद्र कनौजिया को भेज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
*अब देखना यह है कि थाना तालगांव की पुलिस इन दबंग प्रवृत्ति के लोगों को क्या सबक सिखाती है*
संवाददाता
मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़+91 82995 64796
पत्रकार स्वयं सहायता समूह पर प्रेषित किया गया
+91 97730 75638 मनोज तिवारी सीतापुर
पत्रकार साथी का नंबर