उत्तर प्रदेश जिला झांसी सक्रिय जनप्रिय संस्था कराएगी तीर्थ यात्रा बस रवाना
उत्तर प्रदेश जिला झांसी सक्रिय जनप्रिय संस्था कराएगी तीर्थ यात्रा बस रवाना
रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित
झांसी।जन सूचना अधिकार मंच द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए बस रवाना की गई ।संस्था द्वारा ऐसे लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है जिनके घर में बुजुर्गों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का समय नहीं है। बस को हरी झंडी दिखाते हुए समाजसेवियों ने संस्था के कार्य की सराहना की।
जन सूचना अधिकार मंच द्वारा तीन दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए बस रवाना की गई। बस मैहर की माता ,सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी ,पटक सिला, जानकीकुंड, हनुमान धारा, रामघाट, मंदाकिनी जी की आरती, लक्ष्मण टोरिया, कामतानाथ की परिक्रमा करवाएगी। बस को हरी झंडी दिखाते हुए डा कृष्ण कुमार साहू ने संस्था के कार्यो की सराहना की। संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने कहा कि संस्था आगे भी ऐसे वृद्धों को तीर्थ यात्रा कराएगी जिनके परिवार के सदस्य नौकरी व्यापार या कृषि आदि में व्यस्त रहते हैं और चाहते हुए भी माता पिता को तीर्थ यात्रा को नहीं ले जा पाते हैं। इस अवसर पर संगठन मंत्री अनिल बख्शी, कार्यकारिणी सदस्य मंशाराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संस्था कोषाध्यक्ष व यात्रा संयोजक राजेश तिवारी ने सभी का आभार