आखिर उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार अफसर ट्वीटर पर गंभीर प्रश्नों के उत्तर देने से क्यों बच रहे –सरकार की चुप्पी भ्रष्टाचारियों के लिए हो रही वरदान सावित

आखिर उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार अफसर ट्वीटर पर गंभीर प्रश्नों के उत्तर देने से क्यों बच रहे –सरकार की चुप्पी भ्रष्टाचारियों के लिए हो रही वरदान सावित

लक्ष्मी कान्त सोनी
उत्तर प्रदेश/हिंदुस्तान का उत्तर प्रदेश आज निष्क्रिय अफसरों की श्रेणी में नम्वर वन बना हुआ है इनकी निष्क्रियता इस समय सुगंधित गुलाब की तरह समूचे उत्तर प्रदेश को सुगंधित कर रही है ।
आज लोगों को उनके उत्तर मिलना कठिन हो गया है लोग ट्वीटर को अपना बड़ा सहारा मान बैठे हैं ।
इसलिए अब लोग इसी के माध्यम से पत्रकारों का काम स्वयं करते देखे जा रहे हैं करें भी क्या मीडिया की मदद तो मिलती ही नहीं इसीलिए अब आम जनता अपनी समस्या को स्वयं ट्वीटर पर उत्तर की आस करती है किंतु देश के अफसर इतने निष्क्रिय व भ्रष्ट कामचोर हो गए हैं कि अब इनके पास शोशल मीडिया पर उत्तर देने की हिम्मत ही नहीं रही ।
उत्तर प्रदेश के महोबा हमीरपुर जनपद सहित अधिकाकांश जनपदों में जिम्मेदार अफसर गंभीर मामलों पर गांधी वन्दर बने हुए हैं आज न जाने ट्वीटर पर कितने गंभीर मामले पड़े हुए हैं जिसके कामचोर निष्क्रिय अफसर उत्तर देने से बच रहे हैं।
तो वहीं सरकार की निष्क्रियता के चलते लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है ।
लोगो अब न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर मजवूर हैं ।
आपको ज्ञात हो जिम्मेदार अफसर नीचे से ऊपर तक सेटिंग में रहते हैं यही सेटिंग कमाई का जरिया बना हुआ है अबैध काम क्षेत्र में करवाओ और हिस्सा ऊपर भेज दो तभी तो उच्च अफसर शोशल मीडिया ट्वीटर पर शिकायत का उत्तर देने से बचते हुए वेशर्मी कीं सभी हदें पार करते देखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *