उत्तर प्रदेश में पीड़ितों को स्वयं करना पड़ रही पत्रकारिता-ट्वीटर बना डूबते को लकड़ी का सहारा-ट्वीटर पर भी नहीं देते भ्रष्ट अफसर उत्तर
उत्तर प्रदेश में पीड़ितों को स्वयं करना पड़ रही पत्रकारिता-ट्वीटर बना डूबते को लकड़ी का सहारा-ट्वीटर पर भी नहीं देते भ्रष्ट अफसर उत्तर
लक्ष्मी कान्त सोनी नेटवर्क टाइम्स
महोबा/उत्तर प्रदेश में जो काम मीडिया को करना चाहिए आज वो काम पीड़ित स्वयं करते देखे जा रहे हैं ।
न्याय की आशा में भटक रहे लोगों की अब न तो सरकार सुन रही है न ही जिम्मेदार लोग जिसके कारण अब पीड़ित लोगों को ट्वीटर एक डूबते को लकड़ी का सहारा सावित हो रही है किन्तु निष्क्रिय अफसर पीड़ितों को न्याय दिलाना तो दूर उत्तर देने से भी बचते देखे जा रहे हैं।
ऐसी स्थति कोई एक दो जगह की नहीं वल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गांधी वन्दर बनी सरकार व अफसरों की चुप्पी अब किसी से छुपी नहीं रही ।
आज लोगों को स्वयं ही मीडिया का काम करना पड़ रहा है ।
जो वेहद चिंतनीय विषय है।
नजीर-
1-
साहेब जी सत्य बात के लिए यह सबकुछ करना पड़ता है और दबंगों से सांठगांठ करके 34बर फर्जी रिपोर्टर पहुंचाई जाती है इन्हीं ने पहुंचाई है सर गौर से देख लीजिए पहले महोदय साहब को सिगरेट पीना फिर उसके बाद में जेम मैं भी कुछ डलवाना है लेकिन जबभी सत्य का साथ नहीं देना है।जय हो भ्रष्टाचार 😭 pic.twitter.com/jPETNlQzOh
— मैं भी आंदोलनजीवी मुन्ना शाह (@munnashah3344) February 12, 2021
2-
ग्राम पंचायत जतौरा गौ साला में प्रतिदिन मरते गौंवस नोच रहे कुत्ते धन का हो रहा बंदरबाट जिलाधिकारी को सचिव देते फर्जी जानकारी भ्रष्टो पर जब तक कार्यवाही नही हालात जस के तस महोबा उ प्र @CMOfficeUP @DmMahoba @UPGovt @aajtak @PMOIndia @The_Manavseva @AjaiBhadauriya @NitendraJha1 pic.twitter.com/fHaaFIyMxt
— Raman Dixit (@RamanDi56524846) February 3, 2021
3-
अब स्वयं देख लोhttps://t.co/5Syct4SVNW
— laxmi kant soni (@laxmikantson) February 9, 2021
मामले और भी हैं–