क्राइम जनता के बीच अपराधी ही नही करते कभी कभी पुलिस भी क्राइम करती है

क्राइम समाचार
पनवाड़ी(महोबा) क्राइम जनता के बीच अपराधी ही नही करते कभी कभी पुलिस भी क्राइम करती है
ऐसा ही एक मामला उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ के न्यायालय में पहुचा
पुलिस ने विपक्षी से मिलकर एक चालानी रिपोर्ट धारा107/116 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भेजकर पनवाड़ी निबासी रमेश चन्द्र पुत्र बाबूलाल उनके भाई सुरेश चंद्र व उनके पुत्र श्री प्रकाश, दृगपाल,अखिलेश, जितेंद्र के विरुद्ध चालानी रिपोर्ट भेजकर पावन्द करने को भेजी
जिसमे 20 वर्ष पूर्व मृतक देवीदीन पुत्र रामदास निबासी पनवाड़ी को घटना का गवाह बना दिया।
*रमेश चन्द्र ने उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ के कोर्ट में म्रतक गवाह को धारा 311 CrPC मे तलब कर रिपोर्ट की वास्तविकता परखने व पनवाड़ी पुलिस की भ्रामक चालानी रिपोर्ट को निरस्त कर पुलिस को हिदायत देने की कार्यवाही का प्रार्थना पत्र दिया
*रमेश के अधिवक्ता सुरेन्द्र खरे ने कहा कि गलत जांच भेजने पर उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष के विरुद्ध धारा 218,219आई पी सी के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोबा के समक्ष केश किया जाएगा*

*सुरेन्द्र खरे एड0*
*क्राइम रिपोर्टर*
*महोबा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *