विद्युत विभाग में लगभग ढाई करोड़ रुपए के गबन का चार पर लगा आरोप-भ्र्ष्टाचार चर्म पर
विद्युत विभाग में लगभग ढाई करोड़ रुपए के गबन का चार पर लगा आरोप-भ्र्ष्टाचार चर्म पर
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में भ्रष्टाचार से जुड़े नए नए मामले उभरकर सामने आने लगे हैं जी हां इस समय महोबा जनपद भ्रष्टाचार का गण बना हुआ है ।सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम बहुत ही रमणीक ढंग से किया जा रहा है ।ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया महोबा जनपद में जहाँ-
विद्युत वितरण खंड द्वितीय के टी जी -२ आशीष कुमार गुप्ता सहित चार कर्मचारियों के विरुद्ध विभाग के ही सहायक अभियंता पूरन लाल कुशवाहा ने राज्य शासन के आदेश पर ढाई करोड़ के गबन का मुकदमा सदर कोतवाली महोबा में दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि कबरई विकासखंड क्षेत्र से राजस्व वसूली का कार्य देख रहे आशीष कुमार गुप्ता द्वारा उपभोक्ताओं से की दो करोड़ 41 लाख कुछ रुपए की वसूली राजस्व खाता में जमा ना करने पर विभाग के ही सहायक अभियंता पूरन लाल कुशवाहा ने राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर खंड में तैनात टी जी – २- अशीष कुमार गुप्ता एवं सहायक कर्मचारी अजीत कुमार -दौलत राम- टी जी 2 रामकुमार वर्मा पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
अब देखना यह होगा जिम्मेदार अफसर इस मामले पर सक्रिय होते हैं या फिर पहले की तरह चुप्पी साध लेंगे ये तो आने वाला समय बताएगा।।