ग्रामीण तबके के रहने वाले डॉ बृजेंद्र कुमार राठौर ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रोशन–

ग्रामीण तबके के रहने वाले डॉ बृजेंद्र कुमार राठौर ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रोशन—————–

बेटे को पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर माता-पिता सहित क्षेत्रवासी हुए गौरवान्वित,

ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- कुलपहाड़ तहसील के ग्राम मुढारी के रहने वाले शोधार्थी डॉ० बृजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र श्री महादेव प्रसाद राठौर ने पी०एच०डी की उपाधि पाकर अपने गांव एवं क्षेत्र का ही नहीं बल्कि समूचे महोबा जनपद का नाम रोशन किया है। डॉ० बृजेन्द्र कुमार राठौर वर्तमान में गेस्ट फैकल्टी के पद पर ( इतिहास विभाग ) डॉ० हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश में कार्यरत हैं। डॉ० बृजेन्द्र कुमार राठौर की शोध शिक्षा मध्य प्रदेश स्थित डॉ० हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के इतिहास विषय में पी०एच०डी उपाधि बुंदेलखंड के विषय विशेषज्ञ प्रो० बी०के० श्रीवास्तव सर के मार्गदर्शन में ” बुंदेलखंड के शैक्षिक विकास में स्थानीय निकायों की भूमिका (1947- 2009 ई०) सागर संभाग के विशेष संदर्भ में ” शोध विषय पर प्राप्त की है। डॉ० बृजेन्द्र कुमार राठौर ने अपने शोध विषय में बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश दोनों क्षेत्रों की नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों के विकास पर प्रकाश डालते हुए बुंदेलखंड की शिक्षा जिसमें की प्राथमिक से लेकर 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा को शामिल किया है।शोध में बताया गया है कि ब्रिटिशकाल में बुंदेलखंड के शैक्षिक विकास के ब्रिटिश अधिकृत क्षेत्र और देशी रियासतों में क्या प्रयास किए गए हैं।आजादी के बाद स्थानीय स्तर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए पंचायतों एवं नगरीय निकायों को जिस तरीके से शक्तिशाली और अधिकार संपन्न बनाया गया है।उस तरह के परिणामों की प्राप्ति नहीं हो सकी है।शोध से ये बात भी स्पष्ट हुई है।की चाहे ग्राम स्तर की बात हो या शहरी स्तर की आज किस प्रकार से शिक्षा का निजीकरण हो रहा है।और संसाधन विहीन बच्चे जो कि जीवन – निर्वाह योग्य शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। इस स्थिति से निकलने के लिए यह आवश्यक हैं कि स्थानीय स्तर पर ही लोग आपसी सामंजस्य और संवेदनशीलता से अपने बच्चों के भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस शोध से नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों के अधिकारियों तथा उनके प्रमुखों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षाधिकारियो और संवेदनशील नागरिकों को अपने आस – पास की शैक्षिक स्थिति में सुधार करने में सहायता मिल सकेंगी।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
-9621508310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!