पर्यावरण प्रेमी व पत्रकार पर शारदानगर रेंजर ने मानहानि का दावा ठोका

पर्यावरण प्रेमी व पत्रकार पर शारदानगर रेंजर ने मानहानि का दावा ठोका

कमलजीत सिंह

लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज में चल रहे प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान की खबरें प्रकाशित करना पर्यावरण प्रेमी व पत्रकार क़ो महंगा पड़ गया है। अवैध कटान को उजागर करने वाली खबरों से बौखलाये शारदानगर रेंजर ने पत्रकार के खिलाफ मानहानि का दावा ठोक दिया है। इसका खुलासा बीते दिन तब हुआ, जब पत्रकार के घर अदालत का सम्मन पहुंचा। पत्रकार का दावा है कि शारदानगर रेंजर ने खबरें प्रकाशित होने के बाद उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी, तब उन्होंने शारदानगर रेंजर के विरुद्ध जिले के आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, खुद को बेदाग साबित करने व मुझ पर दबाव बनाने के लिए शारदानगर रेंजर ने मानहानि का दावा किया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर को मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी राकेश मौर्य लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में विशेष संवाददाता के पद पर कार्यरत है तथा पर्यावरण प्रेमी भी हैं। राकेश मौर्य अपनी बेवाक लेखनी के चलते पत्रकार जगत एवं सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। पर्यावरण प्रेमी होने के चलते राकेश मौर्य ल़ोगों का जागरूक करते रहते है। जिसके चलते राकेश मौर्य खीरी जनपद में हो रहे अवैध कटान को लेकर काफी चिंतित रहते हैं तथा अवैध कटान में संलिप्त वन विभाग के अफसरों व कर्मचारियों से भिडने से भी नही चूकते।

गत वर्ष 2020 के जुलाई व अगस्त माह मे शारदानगर रेंज में धडल्ले से हो रहे अवैध कटान को लेकर राकेश मौर्य ने समाचार पत्र में खबरों का प्रकाशन किया था। खबरों से बौखलाये शारदानगर रेंजर एनके रॉय ने पत्रकार राकेश मौर्य से अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी थी। जिस पर पीडित पत्रकार राकेश मौर्य ने 13 अगस्त को खीरी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को शिकायत भी भेजी थी।

पीड़ित पर्यावरण प्रेमी राकेश मौर्य ने बताया कि उनके द्वारा की गई शिकायत की बाबत शारदानगर चौकी इंचार्ज महेश गंगवार ने उन्हें फोन कर बताया था कि आपकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश सीओ सदर को दिये है। लेकिन उन्हें सीओ आफिस से कोई मैसेज नही मिला।

राकेश मौर्य ने बताया कि मंगलवार को उन्हें कोर्ट से समन मिला है, जिसमे शारदानगर रेंजर एनके राय ने मुझ पर मानहानि का दावा ठोका है, मेरे द्वारा प्रकाशित समाचारों के सबूत है, कोई भी समाचार तथ्यहीन नही है, शारदानगर रेंजर एनके राय ने मेरी लेखनी को रोकने व मुझ पर दबाव बनाने के लिए मानहानि का दावा किया गया है। उनके ऐसे लाख प्रयासों के बाद वह सच लिखने से पीछे नहीं हटेंगे।पीडित पत्रकार राकेश मौर्य का मोबाइल नंबर
9721141389+91 94547 31770

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *