डीएम ने पुनः पंचायत उद्योग केंद्र श्रीनगर का किया निरीक्षण-
डीएम ने पुनः पंचायत उद्योग केंद्र श्रीनगर का किया निरीक्षण-
*मातहतों को संचालन के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- जिला मजिस्ट्रेट ने दो साल से बंद पंचायत उद्योग केंद्र श्रीनगर को पुनः संचालित कराने के उद्देश्य से 29 जनवरी को यहां का निरीक्षण किया था।निरीक्षण में उन्होंने पंचायत उद्योग श्रीनगर के प्रभारी अधिकारी आलोक द्विवेदी को एक सप्ताह के अंदर पुनः संचालित करने के सख़्त निर्देश दिए थे।उक्त निरीक्षण में दिए गए निर्देशों की कंप्लाइंस जानने के उद्देश्य से डीएम सत्येन्द्र कुमार ने आज पुनः पंचायत उद्योग केंद्र श्रीनगर का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने पाया कि श्रीनगर पंचायत उद्योग पुनः संचालित हो गया है और वहां 15 महिलाएं दो शिफ्ट में काम भी कर रहीं हैं।सेनेटरी नैपकिन्स का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।पंचायत उद्योग का जेम पोर्टल पर पंजीकरण भी हो गया है, इससे यहां के उत्पाद की सरकारी सप्लाई भी होगी।श्रीनगर में यहां के उत्पादों को सप्लाई करने हेतु रिटेल की दुकान भी खोली जा चुकी है।यहां के उद्योग को विस्तार प्रदान करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट ने प्रभारी को निर्देश दिए कि इस यूनिट में कूड़ा गाड़ी व फर्नीचर आदि बनाने का कार्य भी शुरू किया जाए ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें।
मौके पर मौजूद डीपीआरओ को डीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक शौचालय संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है उनकी मीटिंग बुलाकर पंचायत उद्योग श्रीनगर के उत्पादों की पहुंच गांवों तक सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करें।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रेरणा पार्लर खोले जाएं और पहले प्रेरणा पार्लर की शुरुआत श्रीनगर से ही की जाए।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़