SDM/CO कुलपहाड के नेतृत्व में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मुख्य बाजार में पैदल गस्त कर की गई संदिग्धों की चेकिंग
*SDM/CO कुलपहाड के नेतृत्व में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मुख्य बाजार में पैदल गस्त कर की गई संदिग्धों की चेकिंग—————–*
*यातायात पुलिस द्वारा आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया————————*
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान पर रखकर SDM/CO कुलपहाड के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के मुख्य बाजार/बस-स्टैण्ड, होटल, ढाबा, मुख्य बाजार,धार्मिक-स्थलों आदि की संघन चेकिंग की गई एवं अनावश्यक रुप से रोड़ पर घूम रहे लोगो से भी पूछताछ की गई । कोविड-19 का पालन कराये जाने तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 18 वाहन चालको से 3200/-रु0 शमन शुल्क व 58 ई-चालान किये गये ।
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में गलत साइड ड्राइविंग करने वालों की चेकिंग की गयी तथा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । जिसमें बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें, नशे की हालात मे वाहन को न चलायें, वाहनों को अधिक गति से न चलायें, वाहनों पर स्वीकृत सवारियों से अधिक सवारियों को न बैठायें तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने के साथ-साथ वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर खडी करने हेतु जागरुक किया गया । जिससे सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जा सके तथा होने वाली दुर्घटनाओं को रोंका जा सके।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
-9621508310