प्रत्येक विद्यार्थियों को समय  का पाबंद होना चाहिए

*प्रत्येक विद्यार्थियों को समय  का पाबंद होना चाहिए——————–*

*बेटी पूजन के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन,*

ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- जैतपुर बेलाताल ब्लाक के  ग्राम इंद्रहटा थाना अजनर राजकीय हाई स्कूल विद्यालय में विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर एक  विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश कुमार भारतीय द्वारा की गई

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बेटियों का पूजन किया l  उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा समाज स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाहन दुर्घटना से बचने के उपाय बताएं आज की गोष्ठी के आनंद के सभी समाजसेवी संतोष गंगेले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन किया l
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कुमारी उन्नति तिवारी अंशु मिश्रा  आशा अहिरवार बेटियों को सम्मानित और अभिनंदन किया गया एवं छात्र प्रदेश पाल विजेंद्र पाल अनंतराम मोहित गजेंद्र अमन साहिल विद्यार्थियों को सभी को साहित्य सामग्री वितरण की गई सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षक प्रवीण कुमार ज्ञान सिंह तोमर कृष्ण कुमार अहिरवार पवन कुमार चतुर्वेदी द्वारा विद्यार्थियों को समाजसेवी संतोष गंगेले द्वारा जो विचार व्यक्त करके नैतिक शिक्षा का ज्ञान एवं नैतिक शिक्षा की कहानियों के माध्यम से बच्चों को जागृत किया है उसके प्रति आभार व्यक्त किया गया l नौगांव जनपद क्षेत्र के मुड़वारा कुलवाड़ा ग्राम की प्यारी लाल रैकवार और काशी प्रसाद पाल को सम्मानित किया गया दोनों दर्द होने अजय आत्मा से आशीर्वाद प्रदान किया l

✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
-9621508310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *