मिशन शक्ति अभियान के प्रति किया छात्राओं को जागरूक

*मिशन शक्ति अभियान के प्रति किया छात्राओं को जागरूक———————*
*महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं -*रचना सिंह*

ब्यूरो रिपोर्ट महोबा- जिले में थाना स्तर पर गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को नारी सुरक्षा दल द्वारा कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के अतंर्गत ग्राम जैतपुर के श्री सिद्ध गोपाल रिछारिया इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं व लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना स्तर पर गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा दल में शामिल महिला कोतवाली प्रभारी रचना सिंह ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चाहिए। कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं कदापि नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वोमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं तथा बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम-कानून के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर उपजा जिलाध्यक्ष महेन्द्र द्विवेदी, कालेज प्रबंधक शशि भूषण रिछारिया, प्रधानाचार्य ब्रजभूषण पांचाल, शिवकुमार, अनुज रिछारिया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
-9621508310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *