कलम पर चोट पत्रकार के ऊपर अत्याचार–देश की स्वतंत्रता खतरे में –
पत्रकार साथी से बात की उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फसाने कि सिर्फ धमकी दी गई थी दूसरे पक्ष के द्वारा परन्तु थाने आने पश्चात शिकायत कर्ता ने अपना बयान बदल दिया और झगड़े का प्रार्थना पत्र दिया,कोतवाली प्रभारी का कहना है कि 151 सीआरपीसी में चालान करेंगें।
इसमें दुर्भाग्य की बात ये है कि यह घटना शाम 5बजे हुई और मामूली विवाद को तूल दिया गया अगर प्रयत्न किया जाता तो पत्रकार को रात भर कोतवाली में नहीं बैठना पड़ता ,आगरा नगर और पत्रकार के रोज मिलने वाले पत्रकार साथी भी कोतवाली नहीं पहुंचे।
यह घटना हमें यह समझाने के लिए बहुत है कि अगर हम इस प्रकार से टुकड़ों में बटे रहे तो हम में कोई भी इस दुख से गुजर सकता है और उसे शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
अतः कोतवाली में बेबजह जाना और पुलिस कर्मियों से मेल जोल धन के लिए रखना अत्यन्त निंदनीय कार्य है पत्रकारिता जगत में
हिमांशु द्विवेदी
प्रभारी कन्नौज
अखिल भारतीय पत्रकार संगठन+91 98757 71048आगरा ब्रेकिंग न्यूज़
पत्रकार साथी ध्यान दें निर्भीक निष्पक्ष निस्वार्थ पत्रकार के लिए विशेष
एक बार और चौथा स्तंभ आया खतरे में यह मामला आगरा थाना इरादत नगर नगर का है गांव में आपस में बच्चों बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था झगड़े को रेप केस में तब्दील कर दिया गया बताया जाता है की पत्रकार सचिन उपाध्याय जो ऑल हंड्रेड रिपोर्टर से हैं उनको थाने में बैठा कर रखा गया है और सूत्रों की मानें तो रेप केस का झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है थानाध्यक्ष से वार्तालाप में स्पष्ट हो गया की रेप की सूचना गलत है
उत्तर प्रदेश आगरा एक पत्रकार को इरादतनगर थाने में पत्रकार सचिन पुलिस कस्टडी जो कि all100 news से है उनका मो 8006328916 +91 94104 59825 सहयोगी साथी के द्वारा आगरा व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कि गई पोस्ट
वार्तालाप की गई 11 बजे रात्रि पर नीरज जैन के द्वारा जानकारी उपरांत बताया गया सचिन जी के द्वारा मुंशी जी के पास जमीन पर बैठे हैं राहुल चौहान संपादक आगरा के रहने वाले हैं सुबह आएंगे क्षेत्र अधिकारी सीओ महोदय के नंबर पर कॉल की गई कॉल नहीं उठी हैं
सीओ सदर के नंबर पर दोबारा कॉल करने पर जानकारी मिली की थाना उनके अंतर्गत नहीं आता
इरादतनगर so मोबाइल न 9454402736 है और co खेड़ागड न 9454401230
पोस्ट को आगरा पत्रकार साथी के द्वारा ग्रुप पर वायरल किया गया
ऑनलाइन पत्रकार साथी के विषय पर उचित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें आगरा से जुड़े पत्रकार साथी के नंबर उपलब्ध कराने का प्रयास करें पत्रकार साथी के मामले पर ट्विटर पर ट्वीट कर लिंक उपलब्ध कराएं
थाना इंचार्ज से बात किया गया आगरा मामले पर महिला के द्वारा डायल हंड्रेड को गलत सूचना दी गई जांच उपरांत मामला से मारपीट का निकला मेडिकल के लिए भेजा गया है सुबह तक पत्रकार साथी को थाने मुंशी जी के कमरे में जमीन पर बैठकर ही काटनी होगी लगता है वहीं दूसरी तरफ थाना इंचार्ज से पूछा गया पत्रकार के खिलाफ झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी सटीक जवाब नहीं मिला
संगीता के द्वारा केन्ट्रोल रूम पुलिस आगरा को सूचना दी गई थी
So शिव प्रकाश आगरा से वार्तालाप के द्वारा जानकारी आदान प्रदान की गई रात्रि 12:00 बजे
ग्रुप पर जुड़े पत्रकार अधिवक्ता जानकारी और विचार उपलब्ध कराएं संगीता जी के द्वारा गलत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सचिन उपाध्याय को लेकर
उनके परिवार परिचित शुभचिंतक के क्या विचार होंगे क्या हालात स्थिति होगी आने वाले समय में पत्रकार पत्रकारिता छोड़ देगा या और जमकर जमीन पकड़कर पुलिस गुड वर्क बैड वर्क करेगा बाहर आकर वकीलों से सलाह लेकर गलत सूचना देने वाले के खिलाफ कोर्ट पुलिस से न्याय की अपेक्षा के चलते कार्रवाई के लिए कागजी कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन जिला प्रेस क्लब इस मामले पर कहीं आमने सामने तो नहीं आ जाएगा स्थिति परिस्थिति किस प्रकार से बदलेंगे यह तो समय ही बताएगा देखना होगा कि इस प्रकार की सूचना पर पत्रकार कब तक थाने पर बैठाया जाएंगे शाम 6:00 बजे का मामला और अभी तक मेडिकल रिपोर्ट क्लियर नहीं कर पा रहे हैं स्पेक्टर महोदय सुबह तक का हवाला दिया जा रहा है थाना इंचार्ज के द्वारा आगरा पत्रकार साथी आप सभी की पत्रकारिता के लिए आभार व्यक्त करते हैं नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक के द्वारा प्रेषित ,,,+91 94104 59825 आगरा सहयोगी साथी का नंबर उचित जानकारी के लिए+91 97619 50275रात्रि 2:00 बजे वार्तालाप किया क्या +91 70373 49131 आगरा संपादक जी सचिन उपाध्याय जी के 7 लगभग 3 महीने से जुड़कर कार्य कर रहे हैं इस मुश्किल घड़ी में पत्रकार के साथ हैं संपादक जी शाम 7:00 बजे सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया वार्तालाप किया गया संपादक जी के द्वारा संबंधित थाना इंचार्ज और क्षेत्र अधिकारी से वार्तालाप की गई मामले पर
रिपोर्ट नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित