कार्यक्रम की थीम पर परिषदीय विद्यालयों के पुरातन छात्र छात्राओं को किया जा रहा है सम्मानित

मुख्य सचिव की पहल, “हमारा विद्यालय, हमारा गौरव”

कार्यक्रम की थीम पर परिषदीय विद्यालयों के पुरातन छात्र छात्राओं को किया जा रहा है सम्मानित,

ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की पहल पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पुरातन छात्र-छात्राओं का सम्मेलन आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम की थीम *हमारा विद्यालय-हमारा गौरव* है।इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरित करना है।कार्यक्रम में पुरातन छात्र-छात्राओं के अनुभव भी शेयर कराये जा रहे हैं।इसको सफल बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय हेतु नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।सभी विद्यालयों में वहां के उत्कृष्ट एवं सफल विद्यार्थियों के नाम भी बोर्ड पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थीगण इससे प्रेरणा ले सकें और अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता के नए आयाम छू सकें।
तदक्रम में विभिन्न नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जिले 77 परिषदीय विद्यालयों में पुरातन छात्र-छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें वहां से शिक्षा प्राप्त कर सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलायुक्त चित्रकूटधाम दिनेश कुमार सिंह ने कबरई विकासखण्ड के ग्राम मवईखुर्द में वर्तमान में कालपी में एसडीएम के पद पर तैनात जयेंद्र यादव, एक्स कैप्टन मोहन सिंह व वायरलेस इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह को सम्मानित किया तथा ग्राम कुम्हडॉरा माफ में अधिशाषी अधिकारी बांदा में तैनात बुद्ध प्रकाश सिंह व आईआईटी में चयनित छात्र कपिल देव पाठक को सम्मानित किया।नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा में आयोजित पुरातन छात्र-छात्राओं के सम्मेलन में मुख्य सचिव के पिता जी पूर्व प्राचार्य श्री गयाप्रसाद तिवारी जी सम्मिलित हुए तथा विद्यार्थियों से अपने अनुभव शेयर किए।इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने पूर्व प्राचार्य सहित यहां से अध्ययनरत पुरातन छात्र माज़िद हुसैन सहायक अध्यापक, रामेश्वर प्रसाद चौरसिया लेखाकार, ललित किशोर वर्मा हैड बैंक कैशियर, शंकर लाल चौरसिया परिचालक रोडवेज एवं महमूद हुसैन कार्यशाला सहायक रोडवेज को सम्मानित किया।इसके अतिरिक्त जिले भर के 77 विद्यालयों वहां के पुरातन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
पुरातन विद्यार्थियों के सम्मेलन समारोह में मण्डलायुक्त ने कहा कि शिक्षक का रोल समाज में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं।देश के भविष्य का निर्माण करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है।आलमपुरा विद्यालय में डीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित किये जाएंगे और वहां से शिक्षा प्राप्त सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे साकार करने की प्रेरणा मिलेगी।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
-9621 50 83 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *